आभूषण दुकान का शटर तोड़ पांच लाख की ज्वेलरी चोरी
आभूषण दुकान का शटर तोड़ पांच लाख की ज्वेलरी चोरी
सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के डेरा चौक बाजार की घटना प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के डेरा चौक बाजार में बदमाशों ने दीपक ज्वेलर्स से लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली़ प्रोपराइटर पूर्वी चम्पारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव निवासी भोला साह ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सिवाइपट्टी थाना में शिकायत की है़ उन्होंने बताया है कि करीब चार से पांच लाख रुपये के आभूषण की चोरी की गयी है. इसमें दुकान और लोगों का आभूषण भी शामिल हैं. शनिवार की देर रात बदमाशों ने शटर तोड़ने के बाद ग्रिल की चेन भी काट दी. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. मामले में आवेदन दिये जाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. दूसरी ओर पंसस अमित साह ने जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने प्रशासन से मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की है. वहीं घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है