-सद्भावना एक्सप्रेस के थर्ड एसी में हुई वारदात – मुजफ्फरपुर से चली थी ट्रेन, दिघवारा में चोरी -आरपीएफ और रेल अफसरों के बीच हड़कंप मुजफ्फरपुर.चलती ट्रेन में अब मोबाइल व चार्जर ही नहीं लाखों के सामान की भी चोरी हो रही है. शनिवार की अलस्सुबह रक्सौल से आनंद विहार तक जानेवाली सद्भावना एक्सप्रेस के थर्ड एसी से 10 लाख के गहने चोरी हो गये. सुबह में रेलमदद पर शिकायत करने के बाद आरपीएफ से लेकर रेलवे के अधिकारियों के बीच हड़कंच मच गया. रौशन झा ने पत्नी के साथ आनंद विहार जाने के लिए सीतामढ़ी से यात्रा शुरू की. थर्ड एसी के बी 4 कोच में उनका बर्थ था. बताया कि मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद सुबह के 5.30 के आसपास ट्रेन दिघवारा पहुंची थी. इसी दौरान आभूषण वाला बैग चोरी हो गया. जिसमें सभी शैक्षणिक दस्तावेज थे. सोनपुर मंडल के साथ ही एसआरपी कंट्रोल मुजफ्फरपुर को घटना से अवगत कराते हुए छानबीन शुरू की गयी. गाजीपुर सिटी में पीड़ित का रिकॉर्ड हुआ बयान मामले में सबसे पहले आरपीएफ नॉर्थ इस्टर्न रेलवे की ओर से कार्रवाई का आदेश दिया गया. जिसके बाद सीनियर डिवीजनल सिक्योरिटी कमिश्नर वाराणसी की ओर से बताया गया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि दिघवारा स्टेशन पर उनका सामान चोरी हुआ. गाजीपुर सिटी में सब सब इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने यात्री का बयान दर्ज किया. जिसके अनुसार यात्री ने पूरे घटना के बारे में बताने के साथ एफआइआर अपने गंतव्य स्टेशन आनंद विहार पहुंच कर देने की बात कही. हालांकि यात्री की ओर से देर रात यह कहा गया कि शिकायत के बाद भी उनकी एफआइआर नहीं हुई है. सुस्त कार्रवाई के कारण चोर सामान लेकर दूसरे शहर भाग जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है