रिटायर्ड शिक्षक के घर से 10 लाख के गहने व सामान की चोरी
औराई थाना क्षेत्र के बेदौल गांव स्थित हाइस्कूल के रिटायर्ड शिक्षक के घर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया.
दरवाजे की कुंडी को चोरों ने साड़ी से बांध दी थी औराई. थाना क्षेत्र के बेदौल गांव स्थित हाइस्कूल के रिटायर्ड शिक्षक के घर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया. दरवाजे को बाहर से साड़ी के फंदे से बांधकर चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और 10 लाख से अधिक के जेवरात सहित अन्य सामान आवश्यक सामान ले गये. पीड़ित शिक्षक दंपती गांव स्थित घर पर अकेले रहते हैं, पीड़ित शिक्षक महेश्वर गिरि ने बताया कि उनके तीनों पुत्र गांव से बाहर रहते है़ं एक पुत्र फिलहाल मुजफ्फरपुर में रह रहे है़ं रात में खाना खाकर वह सो रहे थे, तभी रात करीब एक बजे शौच के लिए उठे तो दरवाजा बाहर से बंद पाया़ दरवाजे की कुंडी को साड़ी से बांध दी गयी थी, यह देख वे और उनकी पत्नी काफी घबरा गये और रस्सी काटने का सामान ढूंढने लगे़ ब्लेड से काफी मशक्कत के बाद उन्होंने रस्सी के रूप मे उपयोग की गयी साड़ी को काटी़ फिर मुजफ्फरपुर में रह रहे पुत्र को सूचना दी. पुत्र ने गांव स्थित अपने मित्र को सूचना दी़ जानकारी के बाद दरवाजे पर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और घर के अंदर का नजारा देखते ही होश उड गये. घर में रखे ट्रंक, बक्से एवं गोदरेज को तोड़कर चोर आभूषण एवं सामान ले गये थे. बेदौल ओपी को इसकी सूचना दी गयी़ ओपी प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ कई जगह छापेमारी की़ इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. इलाके में पुलिस नशेड़ी गैंग पर भी निगाह रख रही है़ कुछ संदिग्ध से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है