Loading election data...

मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र में गिरने से झारखंड के मजदूर की मौत

मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रहे एक कोल्ड स्टोरेज में काम करने के दौरान एक 30 वर्षीय मजदूर की गिरने से मौत हो गयी. मृत इबरार झारखंड के गिरिडीह जिले का रहने वाला था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:18 PM

कोल्ड स्टोरेज निर्माण में लगा था मजदूर, नहीं पहना था सेफ्टी उपकरण काम के दौरान गिरकर मरने की यह तीसरी घटना, फिर भी प्रशासन मौन प्रतिनिधि, मोतीपुर मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रहे एक कोल्ड स्टोरेज में काम करने के दौरान एक 30 वर्षीय मजदूर की गिरने से मौत हो गयी. मृत इबरार झारखंड के गिरिडीह जिले का रहने वाला था. हालांकि बुधवार शाम तक निर्माण कंपनी द्वारा घटना की जानकारी थाना को नहीं दी गयी थी़ मुरारपुर औद्याेगिक क्षेत्र में काम करने के दौरान मजदूरों के गिरकर मरने की यह तीसरी घटना है. घटना से मजदूरों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि मुरारपुर औद्ययोगिक क्षेत्र में श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी बियाडा के लिए कोल्ड स्टोरेज बना रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इबरार करीब एक सौ फुट की ऊंचाई पर लोहे का एंगल फिट कर रहा था. उसे एक क्रेन सपोर्ट दे रहा था. उस समय इबरार कोई सेफ्टी उपकरण नहीं पहना था. न ही सेफ्टी बेल्ट लगाया था और न हेलमेट पहना था. क्रेन के हिलने से वह अनबैलेंस होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में बियाडा और निर्माण कंपनी के किसी पदाधिकारी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि ऐसी किसी घटना की जानकारी निर्माण कम्पनी द्वारा नहीं दी गयी है़ मृतक के परिजन अगर लिखित शिकायत देते हैं तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version