नहाय-खाए के साथ शुरू हुआ जीवित्पुत्रिका व्रत

पुत्र की लंबी आयु के लिए जितिया पर्व की शुरुआत हो गयी. माताएं नहाय खाए के साथ पर्व शुरू कीं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:27 PM
an image

मुजफ्फरपुर. पुत्र की लंबी आयु के लिए जितिया पर्व की शुरुआत हो गयी. माताएं नहाय खाए के साथ पर्व शुरू कीं. इसे लेकर महिलाओं की भीड़ सुबह से घाट पर स्नान करने के लिए उमड़ी हुई थी. महिलाओं ने डुबकी लगा व्रत की शुरुआत की. जितिया पर्व पर गंगा स्नान का अलग ही महत्व है. इधर जीवित्पुत्रिका के लिए कहीं माताओं ने व्रत किया ताे कहीं माताओं ने नहाय-खाए किया. इस दाैरान जिले में दाे दिनाें का जीवित्पुत्रिका का व्रत किया जा रहा है. व्रत के लिए महिलाओं ने सुबह में पवित्र तरीके से नहाय-खाय किया, जाे बुधवार काे 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर व्रत करेंगी. उधर, कुछ महिलाओं ने व्रत किया जाे 36 घंटे उपवास रखकर पारण करेंगी. महिला अपने साथ भोजन बनाने के लिए गंगा जल का प्रयोग करती हैं. इसी जल से सात तरह की सब्जी बनती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version