छह महीने में मनरेगा योजना से 1.31 लाख परिवार को मिला रोजगार , 48.54 लाख दिन मिली मजदूरी
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की सुरक्षा
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक वित्तीय वर्ष में कम-से-कम 100 दिनों की काम की गारंटी वाली मनरेगा योजना से पिछले छह महीने में 1.31 लाख परिवार को काम मिला है. कुल 48.54 लाख दिन मजदूरों को काम दिया गया है. अच्छी बात यह है कि पिछले वित्तीय वर्ष के तुलना काम की मांग अधिक है. करीब 25 प्रतिशत अधिक मजदूरों ने काम डिमांड किया है. इससे साफ है कि दूसरे प्रदेश में पलायन में कमी आ रही है. बता दें कि मनरेगा के तहत 4.81 लाख मजदूर ने जॉब कार्ड बना हुआ है.जिले में मनरेगा योजना के तहत 70 श्रमिक महिलाएं हैं, क्योंकि उनके पति बेहतर वेतन वाले काम की तलाश में अन्य राज्यों में चले गए हैं, जो उन्हें यहां दैनिक मजदूर के रूप में नहीं मिल पा रहा है.जल जीवन हरियाली में सबसे अधिक काम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है