दरभंगा के ट्रक चालक की हत्या में जॉनसन को रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

दरभंगा के ट्रक चालक की हत्या में जॉनसन को रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 1:15 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर 31 अगस्त की रात्रि हुए दरभंगा के ट्रक चालक दिनेश मंडल की हत्या में पुलिस शशांक राज उर्फ जॉनसन मौर्या को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. जॉनसन को जेल भेजे जाने से पहले पुलिस ने ट्रक चालक की हत्या के संबंध में पूछताछ की थी तो वह गोल- मटोल जवाब दिया था. उसने हत्या में शामिल तीन अपराधियों के बारे में जानकारी दी थी. अब पुलिस जॉनसन को रिमांड पर लेकर हत्याकांड को लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी. सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने जॉनसन को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का आदेश ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया को दिया है. जानकारी हो कि जिले के टॉप – 20 अपराधियों में शामिल कुख्यात शशांक राज उर्फ जॉनसन मौर्या को ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी वाहन चेकिंग के दौरान चांदनी चौक इलाके से की गयी . पुलिस ने उसके पास से एक बाइक व एक मोबाइल फोन बरामद किया . जॉनसन पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ जिले के अलग- अलग थानों में 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसने कृष्णा टोली में 11 अगस्त 2024 की रात्रि में रंगदारी नहीं देने पर अनिल राय के घर पर अपने तीन साथियों के साथ चढ़कर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. पूछताछ करने के बाद ब्रह्मपुरा पुलिस ने बुधवार को जॉनसन को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version