12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलियों से राजभवन तक का सफर, मृदुला देती रहेंगी प्रेरणा

गलियों से राजभवन तक का सफर, मृदुला देती रहेंगी प्रेरणा

-महिलाओं की प्रेरणास्रोत बनकर रहेंगी मृदुला सिन्हा

-पूर्व राज्यपाल की जयंती पर किया नमन, दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरपुर.

शिक्षाविद्ध, लेखिका व पूर्व राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा की जयंती मनायी गयी. एलएस कॉलेज में उनके प्रतिमा स्थल के पास श्रद्धांजलि सभा हुई. अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि वह महिलाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी. आज की नारी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये. उनका जीवन आज भी प्रासंगिक है. डाॅ तारण राय ने कहा कि वह जिले के गलियारे से निकलकर अपने रचनात्मक संघर्ष से गोवा की राज भवन तक पहुंची. उन्होंने बिहार के मिट्टी की सुगंध को देश से विदेश तक पहुंचाया. यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है. डॉ मृदुला विचार मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ तारण राय, प्राचार्य डॉ ओपी राय, डॉ मोनालिसा, एके अभिषेक, एमपी सिन्हा, बॉबी, डॉ रूपम, पूर्व डीएसपी कामोद प्रसाद सिंह, बेगूसराय से आये वरिष्ठ समाजसेवी उपेंद्र सिंह, डॉ वरुण राय, भाजपा नेता नीरज नयन, अमिताभ, मोहन सिन्हा, भोपाल भारती, वार्ड पार्षद राजीव पंकू सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें