12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच में सात सितंबर से शुरू होगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा करेंगे अस्पताल का उद्घाटन

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में सात सितंबर से सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का शुभारंभ होगा. इसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्ढा करेंगे. अस्पताल की तैयारी की व्यवस्था देखने के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन एसकेएमसीएच पहुंचे. यहां उन्होंने प्रत्येक विभाग का निरीक्षण किया. यहां आपदा प्रबंधन के एडीएम को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी दी गयी है. डीएम ने उद्घाटन से पहले सभी मशीन को इंस्टॉल करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि जो कमियां हैं, उसकी जानकारी अस्पताल के वरीय अधिकारियों को दे दी है. उसे दुरुस्त कर लिया जाएगा.उद्घाटन के बाद से यहां सभी तरह के मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी. प्रत्येक विभाग के लिए वार्ड भी बनाया जा रहा है.वहां मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मिलेंगी सुविधाएं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए अलग-अलग ओपीडी व वार्ड बनाए गए हैं.यहां कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, बर्न वार्ड व प्लास्टिक सर्जरी वार्ड भी बनाया गया है. सभी वार्डों में 100 बेड लगाए जाएंगे. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पांच मंजिली इमारत में सभी विभाग एक साथ रहेंगे. यहां मरीजों को निजी अस्पतालों जैसी सुविधा मिलेगी. उत्तर बिहार सभी अस्पतालों से रेफर मरीजों का यहां इलाज किया जायेगा. किसी मरीज को यहां से पटना या दिल्ली रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस अस्पताल में दिल्ली व मुंबई के सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों जैसा ही सभी बीमारियों का इलाज होगा. सभी विभागों के लिए मंगायी गयी 300 करोड़ की मशीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सभी विभागों के लिए 300 करोड़ की लागत से मशीन मंगवायी गयी है. कुछ मशीन अभी इंस्टॉल नहीं हो सकी है, लेकिन एक-दो दिनों में इसे भी इंस्टॉल कर लिया जाएगा. इस अस्पताल में उन्नत चिकित्सा की सारी व्यवस्था की गयी है. सभी बीमारियों की जांच व इलाज के लिए जरूरी उपकरण भी रखे गये हैं. मरीजों के इलाज के लिए एएनएम को प्रशिक्षित भी किया गया है. अब यहां प्लास्टिक सर्जरी भी की जाएगी. इसके लिए एक अलग विंग बनाया गया है. प्लास्टिक सर्जरी के लिए सभी उपकरण खरीदे जा चुके हैं. मरीजों और उनके परिजनों के लिए यहां कैंटीन की भी व्यवस्था होगी. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बन कर तैयार है. अस्पताल के उद्घाटन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसीएस के साथ बैठक हुई है. यहां की तैयारी के बारे में एसीएस को बता दिया गया है. इसके उद्घाटन के लिए सात सितंबर की तिथि संभावित है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा इसका उद्घाटन करेंगे. – प्रो. (डॉ.) आभा रानी सिन्हा, प्राचार्य, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें