26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकंदरपुर बांध रोड में अधेड़ ने बूढ़ी गंडक नदी में लगायी छलांग, एसडीआरएफ ने सात घंटे तक की खोजबीन

Jumped into Budhi Gandak River

फोटो:: दीपक 5 व 6 संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर बांध रोड में बुधवार की सुबह एक अधेड़ ने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. नदी किनारे खेल रहे बच्चों के शोर मचाने के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय नाविक व गोताखोर को बुलाया गया. लेकिन, छलांग लगाने वाले अधेड़ का पता नहीं चल पाया. सिकंदरपुर ओपी पुलिस की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब सात घंटे तक नदी में तलाशी की. लेकिन, छलांग लगाने वाले अधेड़ का कुछ सुराग नहीं मिल पाया है. देर शाम होने के कारण अब एसडीआरएफ की टीम गुरुवार को नदी में खोजबीन करेगी. खबर लिखे जाने तक अधेड़ की पहचान नहीं हो पाई है. आशंका जतायी जा रही है कि अहियापुर से भी एक अधेड़ गायब है. कही, उन्होंने तो नहीं छलांग लगा दी है. सिकंदरपुर ओपी प्रभारी देवव्रत कुमार का कहना है कि जबतक नदी में डूबे व्यक्ति को खोज नहीं लिया जाता तब तक यह कहना उचित नहीं है कि वह अहियापुर से गायब व्यक्ति है. नदी किनारे खेल रहे एक बच्चे ने बताया कि एक व्यक्ति आया है वह तीन बार आगे पीछे किया है, और नदी में कूद गया है. छलांग लगाने वाला व्यक्ति लाल रंग का टी शर्ट व जींस पहने हुआ था. उसकी उम्र 50 से 60 साल के बीच में रही होगी. उसके शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. फिर, पुलिस को बुलाया गया . —– एसडीआरएफ की टीम ने नदी में खोजबीन शुरू की. सिकंदरपुर कुंडल में बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता मिला युवक का शव, नहीं हुई पहचान संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर कुंडल स्थित बूढ़ी गंडक नदी में बुधवार की शाम उपलाता हुआ एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद नगर व सिकंदरपुर ओपी पुलिस टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया. मृतक पीला रंग का टीशर्ट पहने हुआ था. नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. नगर थाने के दारोगा मोहन कुमार का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. शव से दुर्गंध उठ रहा था. देखने से प्रतीत हो रहा है कि यह दो से तीन दिन पुरानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें