किंग कोबरा बी टीम एक के मुकाबले दो गोलों से बनी विजेता
मुहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई मेमोरियल जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में प्रथम मुहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई मेमोरियल जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में माउंट लिटेरा इंटरनेशन स्कूल फुटबॉल टीम व किंग कोबरा फुटबॉल टीम बी के बीच खेला गया. जिसमें किंग कोबरा बी टीम एक के मुकाबले दो गोलों से विजेता बनी. मैच का उद्घाटन मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, पूर्व बिहार खिलाड़ी हरनाम सिंह, उपाध्यक्ष चंद्र शेखर कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, उपाध्यक्ष अनिल सिंह अन्य खिलाड़ियों राम बाबू चौधरी, मुहम्मद रिजवान, कन्हाई प्रसाद ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मध्यांतर तक माउंट लिटेरा की टीम किंग कोबरा टीम के अंकित के द्वारा 20वें मिनट में किए गया आत्मघाती गोल के कारण एक गोल से आगे थी. किंग कोबरा टीम के द्वारा मध्यांतर के बाद विपक्षी टीम पर दवाब बना और दूसरे हाफ के 15वें मिनट में नितिन और 30वें मिनट में रत्नेश द्वारा पेनाल्टी से किए गए गोल से एक के मुकाबले दो गोल से आगे हो गई. अंत में किंग कोबरा फुटबॉल बी टीम ने माउंट लिटेरा इंटरनेशनल स्कूल को एक के मुकाबले दो गोलों से हरा दिया. खेल का सफल संचालन निर्णायक के रूप में सुधीर सिंह, बृजेंद्र चौधरी, सुरेश महतो व मुहम्मद सलाउद्दीन ने किया. टूर्नामेंट संयोजक मुहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि तीन जुलाई को जीडी मदर स्कूल व किंग कोबरा टीम ए फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है