श्रीविष्णु महायज्ञ के लिए निकाली कलश शोभा यात्रा
गायघाट़ प्रखंड की केवटसा पंचायत के हरखौली गांव में श्रीविष्णु महायज्ञ व श्रीभगवत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.
गायघाट़ प्रखंड की केवटसा पंचायत के हरखौली गांव में श्रीविष्णु महायज्ञ व श्रीभगवत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु चंदौली बागमती घाट पहुंचकर जलबोझी कर यज्ञस्थल पर लाकर जल को प्रतिष्ठापित किया. यज्ञ 19 मई तक चलेगा. इस दौरान रामचरित मानस नवाह परायण, श्रीमद्भागवत कथा, राम कथा, विष्णु पुराण पाठ व प्रवचन भी किया जायेगा. यज्ञ में अयोध्या, मथुरा, वृंदावन के आये संतों द्वारा प्रवचन व संकीर्तन किया जायेगा. मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया है. यज्ञ त्यागी बाबा विरेन्द्र शरण की देखरेख किया जा रहा है. वहीं ग्रामीण रामनारायण राय, घनश्याम राय, शिवचंद्र राय, उमेश राय, रामसुफल राय, मनोज राय आदि ने यज्ञ की विधि व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है