भास्कर पूजनोत्सव महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा
भास्कर पूजनोत्सव महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा
सकरा़ प्रखंड के सकरा वाजिद गांव स्थित अमृत सरोवर (तालाब) पर छठ पूजा के अवसर पर पांच दिवसीय भास्कर पूजनोत्सव महायज्ञ के शुभारंभ के लिए बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल 251 कन्याएं बूढी गंडक नदी के मुरौल घाट से कलश में जल लेकर यज्ञ स्थल तक पदयात्रा की. कलश यात्रा गाड़ी-घोड़ा, बैंड-बाजा, आर्केष्ट्रा ट्रॉली के साथ निकाली गयी. श्रद्धालुओं के लिए भाजपा नेता सचिन राम ने कोल्ड ड्रिंक, पानी आदि की व्यवस्था की थी. कलश यात्रा के महायज्ञ स्थल पर पहुंचने पर पूजा कर महायज्ञ का शुभारंभ किया गया़ महायज्ञ में मुखिया अजय कुमार, अशोक कुमार चौधरी, पप्पू यादव, महायज्ञ के अध्यक्ष आदित्य कुमार यादव, मनोज कुमार आदि लोगों ने काफी सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है