शिवालय में जलाभिषेक के लिए निकाली कलश यात्रा

सकरा प्रखंड में चौथी सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:49 PM

प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड में चौथी सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर प्रखंड के रघुनाथपुर दोनवां में स्थित बाबा बैजनाथेश्वर धाम शिव मंदिर से जलाभिषेक के लिए कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल 351 लोगों ने बूढ़ी गंडक नदी के रैनी घाट से कलश में जल भरकर उक्त शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. ग्रामीण मिथुन कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से सावन माह की चौथी सोमवारी के दिन सभी ग्रामीण एक साथ बूढ़ी गंडक के रैनीमोड़ घाट से जल बोझ कर गाजे-बाजे के साथ आते है और शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं. इसमें मुखिया प्रीति गुप्ता, वार्ड सदस्य बलिराम, टार्जन सोनी, संजीव सोनी, चंदन सोनी, राहुल पोद्दार, किरण साह आदि लोगों ने काफी सहयोग किया. वहीं मतबाला शिव मंदिर, सकरा बजार, सकरा वाजिद आदि जगहों पर शिवालयों में काफी भीड़ जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version