नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा
नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा
दो से दस मार्च तक होने वाले महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया प्रतिनिधि, मोतीपुर प्रखंड के राधे कृष्ण हठिलवा मठ परिसर में आगामी दो से दस मार्च तक होने वाले नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर मंगलवार को ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया. मठ के महंत राधेश्याम दास ने बताया कि दो से 10 मार्च तक होने वाले नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ में वृंदावन और अयोध्या से कथावाचक और रासलीला मंडली का कार्यक्रम भी होगा. मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज कुशवाहा, अभिमन्यु पांडेय, जितेन्द्र त्रिपाठी, रामप्रवेश साह, रंजीत गुप्ता, राकेश साह, विश्वंभरनाथ तिवारी, अमित रंजन, बृजेश पटेल, मुकेश भगत, तेजनारायण पटेल, डॉ विजय सिंह, शंकर बैठा, भोला साह, बच्चू साह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है