कन्हौली में सर्वाधिक 13.18 % माइक्रोफाइलेरिया रेट

कन्हौली में सर्वाधिक 13.18 % माइक्रोफाइलेरिया रेट

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 1:37 AM

मुजफ्फरपुर.

नाइट ब्लड सर्वे के अनुसार जिले का माइक्रोफाइलेरिया रेट 3.03 है. एक प्रतिशत से कम माइक्रोफाइलेरिया रेट के होने के कारण इस बार औराई में एमडीए/आइडीए अभियान नहीं चलेगा. वहीं एक प्रतिशत से अधिक माइक्रोफाइलेरिया रेट के होने के कारण 15 प्रखंडों व चार शहरी यूपीएचसी क्षेत्र में एमडीए/आइडीए अभियान चलेगा. ये बातें जिला ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स के प्रशिक्षण में जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने कही.

ट्रेनिंग मेटेरियल पहले ही मेल से भेजा जा चुका है

प्रशिक्षण के दौरान डॉ सुधीर ने मेडिकल आफिसर, बीएचएम, बीसीएम, वीबीडीएस व सहयोगी संस्थाओं को निर्देश दिया कि प्रखंड को ट्रेनिंग मेटेरियल पहले ही मेल के द्वारा भेजा जा चुका है. मौके पर जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ, डब्ल्यूएचओ रीजनल कोओर्डिनेटर डॉ माधुरी देवराजु, सीफार डीसी नीतू कुमारी, पीरामल पीओ इफ्तेखार अहमद खान, भीबीडीसी राजीव रंजन, वीडीसीओ राकेश कुमार, रौशन, अभिषेक, विपिन कुमार, सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version