सरैया में कांटी के युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
सरैया थाना के मुख्य द्वार के सामने एनएच-722 रेवा रोड में रविवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
एनएच-722 पर सरैया थाना के मुख्य द्वार के सामने हुई घटना छपरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा था ट्रक प्रतिनिधि सरैया, सरैया थाना के मुख्य द्वार के सामने एनएच-722 रेवा रोड में रविवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के ढेमहा गांव निवासी राज किशोर पंडित के पुत्र गोलू कुमार (22) के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने शव को एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि दुर्घटना के बाद एनएच पर आवागमन कुछ समय के लिए बाधित हो गया. शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद यातायात बहाल की गई. वहीं परिजनों को एसकेएमसीएच पहुंचने के लिए सूचित किया. मामले में एसआइ सत्येन्द्र पाण्डेय ने बताया कि छपरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से मनिकपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं थानाप्रभारी पुनि जयप्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है