समाहरणालय में कांटी के अधेड़ ने पेट्रोल छिड़क लगायी आग, हालत नाजुक

समाहरणालय में कांटी के अधेड़ ने पेट्रोल छिड़क लगायी आग, हालत नाजुक

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:28 AM

-जमीन पर कब्जा नहीं होने से पिछले कई साल से था परेशान

-एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में अधेड़ का चल रहा इलाज

-एएसपी टाउन घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की

मुजफ्फरपुर. समाहरणालय परिसर स्थित सभागार के समीप शुक्रवार को कांटी थाना के कांटी कस्बा वार्ड नंबर एक निवासी बिंदा लाल गुप्ता (72) ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. कपड़े में आग पकड़ने के बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे. इस बीच मौके पर मौजूद गोबरसही डुमरी निवासी अमरेंद्र कुमार एक बाइक पर रखे रेनकोट को उठाकर बिंदा लाल गुप्ता को ओढ़ा दिया. इस बीच एक पुलिस जवान भी दौड़कर उसके ऊपर गमछा डाल कर आग बुझा दिया. जिस समय अधेड़ ने खुद को आग लगा ली उस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुन रहे थे. वह तुरंत अपने केबिन से बाहर निकल कर मौके पर पहुंचे. उनके साथ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह ओएसडी सुधीर कुमार सिन्हा भी पहुंच गये. सिविल सर्जन को तुरंत एंबुलेंस भेजने को कहा गया. फिर जिलाधिकारी ने अपने स्कॉट के साथ झुलसे अधेड़ को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां, प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच के आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया है. डॉक्टर सुशांत कुमार ने बताया कि अधेड़ 70 प्रतिशत से अधिक झुलसा हुआ है. उसका इलाज जारी है. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह व नगर थाने के अपर थानेदार राजकुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. झुलसे अधेड़ का झोला और जिस प्लास्टिक के बोतल में पेट्रोल रखकर लाया था उसको जब्त कर थाने लाया गया. मामले को लेकर देर शाम तक नगर थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी थी. बिंदा लाल गुप्ता की जान बचाने वाले अमरेंद्र कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति समाहरणालय गेट की ओर से सभागार की ओर आया. उसके हाथ में एक झोला था व दूसरे हाथ में पेट्रोल का बोतल था. वह समाकक्ष के पास आया और अपने ऊपर बोतल से पेट्रोल छिड़कने लगा. वह दौड़कर नीचे जाता तब तक माचिस का तिल्ली जला ली. वह दोनों हाथ से मुंह को छिपा कर जोर- जोर से चिल्लाने लगा. इस बीच उसको बाइक पर एक रेनकोट टंगा मिल गया. वह उसी रेनकोट को ओढ़ाकर उसको जमीन पर लिटाया. फिर एक सिपाही दौड़कर आया और उसको गमछा ओढ़ाया तब आग बुझी.

इंसाफ नहीं मिलने पर खुद को कर रहा हूं अग्नि देव के हवाले

नगर थाने की पुलिस को बिंदा लाल गुप्ता के झोला से एक सादा कागज पर लिखा नोट बरामद हुआ है. इसमें लिखा हुआ है कि ऊँ नम: शिवाय, बिंदा लाल गुप्ता, कांटी वार्ड नंबर आठ. श्रीमान् जी खाता 75 खेसरा 8614 कांटी वार्ड नंबर एक है. 2014 में जनता दरवार में उसको दखल कब्जा दिला दिया. जब वह 2020 में घर बनाने गया तो पार्षद पति व प्रभु राम का बेटा उसका झोपड़ी गिरा दिये और सारा सामान लेकर चले गए. पप्पू राम और सभी मिलकर उस जमीन पर बथान बना लिये. हम कई ऑफिस का चक्कर काटते रह गए. कोई सुनवाई नहीं हुई. पार्षद पति सीओ से मिलकर सादे कागज को केवाला साबित कर दिये. निराश होकर खुद को अग्नि देव के हवाले कर रहा हूं. बिंदा लाल गुप्ता की जिलाधिकारी से प्रार्थना है. इंसाफ दिला दें.

15 जून 2023 को दखल कब्जा दिलाने का जारी हुआ था निर्देश

समाहरणालय में आत्मदाह का प्रयास करने वाले बिंदालाल गुप्ता के झोले से एक और कागजात मिला है. इसमें भूमि सुधार उप समाहर्ता पश्चिम के कार्यालय से 15 जून 2023 को जारी एक निर्देश मिला है. इसमें कांटी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि स्थल निरीक्षण और संगत कागजात का अवलोकन करके उपरांत नियमानुसार दखल कब्जा करने की कार्रवाई करें.

पत्नी के मायके में मिली थी जमीन, उसी का चल रहा विवाद

बिंदालाल गुप्ता की पत्नी किशोरी देवी की ओर से बीएलडीआर एक्ट 2009 के तहत एक आवेदन दाखिल किया गया था. इसमें किशोरी ने बताया था कि कांटी कस्बा स्थित जमीन अशोक कुमार बोस उर्फ अशोक कुमार की खतियानी जमीन थी. जिसे बिहार भूहद बंदी अधिनियम के तहत उसके पिता जलधारी साह को उपलब्ध करायी गयी. उनकी मृत्यु के बाद एकमात्र संतान मैं उनके जमीन की उत्तराधिकारी हुई. इस दौरान विपक्षी उनको परेशान करने लगे. जमीन की मापी की गयी तो विपक्षी स्वीकार कर लिये कि उन्हें जमीन से कुछ लेना-देना नहीं है. इसके बाद 2020 में फिर से परेशान किया जाने लगा. इसके बाद एसडीओ पश्चिमी के यहां न्यायालय वाद दायर किया गया था. इसके बाद वहां से कांटी सीओ व पुलिस निरीक्षक कांटी को उक्त जमीन पर दखल कब्जा दिलाने का आदेश दिया गया. लेकिन, अब तक कब्जा नहीं हो पाया. इस वजह से बिंदा लाल गुप्ता परेशान था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version