खेल मैदान की रिपोर्ट भेजने में कोताही पर कांटी के मनरेगा पीओ का कटा वेतन

खेल मैदान की रिपोर्ट भेजने में कोताही पर कांटी के मनरेगा पीओ का कटा वेतन

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 1:51 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

खेल के विकास को लेकर जिले के ग्रामीण इलाकों में खेल मैदान को विकसित किया जाना है. इसी क्रम में खेल मैदान को चिह्नित कर उसका प्रस्ताव भेजने में कोताही बरतने पर कांटी के मनरेगा पीओ का एक सप्ताह का वेतन काटा गया है. डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. पिछले दिनों कांटी प्रखंड कार्यालय का डीडीसी ने निरीक्षण किया और वहां के कार्य की समीक्षा की गयी. जिसमें पंचायतों में खेल मैदान के संबंध में जब कार्यक्रम पदाधिकारी जानकारी पूछी गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि दस पंचायतों का प्रस्ताव भेजा जाना शेष है. इस पर डीडीसी ने कहा कि पिछली बैठक में भी खेल मैदान को लेकर वरीय अधिकारियों के स्तर से तेजी लाते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य करने को कहा गया था. इसके बावजूद भी प्रस्ताव भेजने में शिथिलता बरता जाना उचित प्रतीत नहीं होता है. इसके आलोक में उन्होंने कार्यक्रम पदाधिकारी का एक सप्ताह का वेतन कटौती करने का आदेश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. बताते चले कि जिले के 373 पंचायतों में खेल मैदान विकसित किया जा रहा है. इसके लिए एक एकड़ से चार एकड़ तक भूमि प्रस्तावित है. जिसका प्रस्ताव मांगा है उसके बाद आगे की दिशा में कार्यवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version