23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा खगेश्वरनाथ महादेव पर जलाभिषेक के लिए कांवरिया पहलेजा घाट रवाना

बंदरा़ मतलुपुर स्थित अतिप्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ महादेव पर पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने को लेकर रविवार को कांवरियों का जत्था पहलेजाघाट के लिए रवाना हुआ.

बंदरा़ मतलुपुर स्थित अतिप्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ महादेव पर पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने को लेकर रविवार को कांवरियों का जत्था पहलेजाघाट के लिए रवाना हुआ. पहलेजा के लिए रवानगी से पहले सभी ने बाबा का दर्शन कर मंगलमय यात्रा की कामना की. नवयुवक कावंरिया संघ सकरी के सरदार बम शिवनाथ सिंघानिया ने बताया कि कई वर्षों से मुन्नी बैंगरी पंचायत के सकरीमन गांव से बाबा पर जलाभिषेक के लिए प्रत्येक रविवार को कावरियों का जत्था गंगाजल लाने के लिए पहलेजा जाता है. गांव-समाज की सुख-समृद्धि की कामना के लिए रविवार को भी अपने दर्जनों साथियों के पहलेजाघाट गंगाजल लेने के लिए पहुंचे हैं. वहां से गंगाजल का संकल्प करके बाबा गरीबस्थान धाम, मतलुपुर में खगेश्वरनाथ धाम, सकरी में बाबा जीवनश्वर नाथ और बाबा गोपनेश्वर पर जलाभिषेक करेंगे. कावरियों के जत्था में डॉ मिंटू झा, रौशन ठाकुर, मृत्युंजय कुमार, रोहित कुमार, प्रभात कुमार नीरज कुमार, सौरभ कुमार, प्रकाश कुमार, विकास कुमार, कृष्ण कुमार, सोनू कुमार, रवि कुमार समेत अन्य बम शामिल है.इधर,मन्दिर के प्रधान पुजारी राजन झा ने बताया कि यंहा प्रत्येक सोमवारी को बाबा को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. पहली सोमवारी पर कावरियों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सभी इंतजाम किए जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें