चौथी सोमवारी पर कांवरिये रविवार को बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करेंगे. शुक्रवार को पहलेजा से जलबोझी करने वाले कांवरिये शनिवार की शाम से रामदयालु पहुंचने लगे थे. यहां लगे विभिन्न शिविरों में उन्होंने विश्राम किया. रविवार सुबह से कांवरिया बाबा नगरी में प्रवेश कर बाबा को जलाभिषेक करेंगे. रविवार की रात्रि 12 बजे से जलाभिषेक के लिए उनकी भीड़ बढ़ेगी. कांवरियों की सुविधा व मेडिकल सहायता के लिए शनिवार की सुबह से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम तय स्थलों पर लगे शिविर में योगदान दी. कांवरियों के ठहराव स्थल आरडीएस कॉलेज के टेंट सिटी में भी कांवरियों के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा डीएन स्कूल सहित साहू पोखर मंदिर परिसर में भी कांवरिया विश्राम करेंगे. तीसरी सोमवारी की तरह इस बार भीड़ बेकाबू नहीं हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन की टीम कैंप करेगी. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने भी सेवा दलों को पूरी मुस्तैदी से सेवा करने का निर्देश दिया है. इस बार मंदिर में भीड़ का आकलन कर कांवरियों को जिला स्कूल के जिग-जैग से छोड़ा जाएगा. पं.विनय पाठक ने कहा कि इस बार तीसरी सोमवारी की तरह भीड़ तो नहीं होगी, लेकिन अच्छी संख्या में कांवरिये बाबा का जलाभिषेक करने आएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है