टेंट सिटी में शिव भजन और भाव नृत्य पर मुग्ध रहे कांवरिये

टेंट सिटी में शिव भजन और भाव नृत्य पर मुग्ध रहे कांवरिये

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 1:58 AM

मुजफ्फरपुर. कावंरियों के मनोरंजन के लिए कला संस्कृति युवा विभाग ने रविवार को आरडीएस कॉलेज के टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने किया. मौके पर पटना से रेखा झा, नीलम सिन्हा और रेखा वर्मा ने शिव भजनों की प्रस्तुति की. पारंपरिक लोकगीतों पर आधारित शिव भजनों पर श्रद्धालु मुग्ध होकर नाचते-झूमते रहे. संगत कलाकारों ने भी बहुत ही उम्दा सहयोग दिया, जिसमें कैसियो पर सुरेश प्रसाद, नाल पर धीरज कुमार पांडेय, पैड़ पर आशीष पंडित, बैंजो पर सुभाष प्रसाद थे. इसके बाद पटना के सोमा मंडल ने भरतनाट्यम की की प्रस्तुति की. इसके बाद शहर की रंजीता चक्रवर्ती ने भाव नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को शिवमय कर दिया. शहर की दीपमाला साहू ने बाबा गरीबनाथ पर आधारित भजनों की प्रस्तुति की. कार्यक्रम में मगध संगीत संस्थान (पटना) व परशुराम नयन फाउंडेशन (भोजपुर) के अलाव वैशाली से मिश्रीलाल सहनी ने भी भजनों की प्रस्तुति की. मौके नरेंद्र कुमार झा, डॉ सोनी, सविता राज की मौजूदगी रही. कार्यक्रम का संचालन निशा श्री व गोपाल फलक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version