कारगिल शहीद प्रमोद की मां आर्मी कैंप दानापुर में आज होंगी सम्मानित
कारगिल युद्ध में शहीद हुए प्रमोद की मां दौलती देवी को बुधवार के दिन दानापुर स्थित आर्मी कैंप पर सम्मानित किया जायेगा. कारगिल युद्ध के 25 विजयोत्सव पर आर्मी की टीम लीडर डेल्टा 5 के नेतृत्व में 26 सदस्यीय सेना बाइक रैली के तहत प्रखंड के माधोपुर चौक पर पहुंचे.
आर्मी के डेल्टा डी 5 के नेतृत्व में बाइक से पहुंची थी सेना की 26 सदस्यीय टीम प्रतिनिधि, कुढ़नी कारगिल युद्ध में शहीद हुए प्रमोद की मां दौलती देवी को बुधवार के दिन दानापुर स्थित आर्मी कैंप पर सम्मानित किया जायेगा. कारगिल युद्ध के 25 विजयोत्सव पर आर्मी की टीम लीडर डेल्टा 5 के नेतृत्व में 26 सदस्यीय सेना बाइक रैली के तहत प्रखंड के माधोपुर चौक पर पहुंचे. इस दौरान चौक स्थित शहीद प्रमोद की प्रतिमा के साथ माधोपुर सुस्ता स्थित स्मारक स्थल पर सेना की टीम ने बारी -बारी से पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें सलामी दी. इसके बाद शहीद प्रमोद कॉलेज के सचिव व उनके बड़े भाई श्याम नंदन यादव और उनकी मां ने सेना की टीम को अपने आवास पर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ सेना की टीम ने शहीद प्रमोद की मां को बुधवार के दिन दानापुर में आयोजित सम्मान समारोह में आने का निमंत्रण दिया. टीम लीडर ने बताया कि पूरे देश में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के परिजनों से मिलने के लिए पांच टीम बनी है. हमारी टीम आसाम डींगजांग से 12 जून को चलकर बाइक रैली के तहत यहां पहुंची है. हम लोगों कारगिल युद्ध में शहीद हुए 21 परिवारों से मिलकर निमंत्रण देने की जिम्मेवारी मिली है. यह रैली 25 जून को दिल्ली होते हुए लद्दाख स्थित कारगिल विजय स्थल पहुंचेगी. जहां देश की सेना कारगिल युद्ध विजय के 25 वर्ष पूरा होने पर खुशी मनाएगी. मौके पर शहीद के परिजनों में भाई दिलीप कुमार, दीपक कुमार, मंजू देवी, स्मिता कुमारी, रेणु कुमारी, पारस सिंह, शंकर राय, राम नारायण राय, कर्मी अनिल कुमार, टीचर प्रशांत कुमार, डॉक्टर रवि, कृष्ण यदुवंशी, मुकेश कुमार समेत अन्य लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है