अटल नेतृत्व में कारगिल विजय स्वर्णिम अध्याय : रंजन
अटल नेतृत्व में कारगिल विजय स्वर्णिम अध्याय : रंजन
मुजफ्फरपुर. कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपरांत पूर्व संध्या पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भारत रत्न यादव के नेतृत्व में कारगिल शहीदों के परिवारजनों, पूर्व सैनिक का सम्मान एवं मशाल जुलूस निकाल कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर ने कहा कि भारतीय जवानों ने इस युद्ध में अपने खून का आखिरी कतरा देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया था. भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि 25 साल पहले कारगिल युद्ध में बिहार के कई बेटों ने भी अपनी कुर्बानी दी. कुढ़नी प्रखंड के अमर शहीद प्रमोद और मड़वन प्रखंड के अमर शहीद सुनील भी शामिल थे. मौके पर पूर्व विधायक बेबी कुमारी में कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.सभा का संचालन युवा मोर्चा महामंत्री शान्तनु शेखर एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सोनू कौशिक ने किया. इस अवसर पर देश भक्ति गानों पर अमर शहीदों के याद में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया. सभा के उपरांत अमर शहीद जुब्बा साहनी एवं अमर शहीद प्रमोद के सदस्यों के नेतृत्व में कारगिल शहीदों के परिवार के साथ मशाल जुलूस निकाला जो जुब्बा साहनी स्मारक से सरदार पटेल स्मारक होते हुए कल्याणी होते हुए जुब्बा सहनी स्मारक पर आकर समाप्त किया गया. जुब्बा साहनी स्मारक पर सभा की समाप्ति के उपरांत अखंड ज्योत जलाया गया जो अमर शहीदों के याद में 24 घंटा तक जलता रहेगा.मौके पर प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आनंद गौरव, क्षेत्रीय प्रभारी राजन सिंह, जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभू, अंकज कुमार, जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, प्रभु कुशवाहा, जिला मंत्री धनंजय झा, नचिकेता पांडेय, समिता शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी डॉ साकेत शुभम् ठाकुर, आशीष श्रीवास्तव, राकेश पटेल, मोर्चा अध्यक्ष विजय पांडेय, विकास गुप्ता, फेकू राम, सैयद नजफ़ हुसैन, मोर्चा प्रभारी देवांशु किशोर, संतोष साहेब, आलोक राजा, अनिल सिंह, उत्पल रंजन, प्रकाश बबलू, सत्यप्रकाश भारद्वाज आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है