कश्मीर भारत का मुकुट मणि है, यह चमकदार होगा तो पूरा देश चमकेगा : कुलपति
कश्मीर भारत का मुकुट मणि है, यह चमकदार होगा तो पूरा देश चमकेगा : कुलपति
कश्मीर से पहुंचे छात्र-छात्राएं और शिक्षकों ने बिहार की संस्कृति को सराहा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के सीनेट हॉल में रविवार को कश्मीरी युवा विनिमय कार्यक्रम 2024-25 का औचारिक उद्घाटन हुआ. इस कार्यक्रम में कश्मीर से आये लगभग 150 छात्र और उनके शिक्षक 5 से 10 जनवरी तक उत्तर बिहार की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत से परिचित होंगे. नेहरू युवा केंद्र की ओर से इस कार्यक्रम को वतन को जानो के नारे के साथ आयोजित किया जा रहा है.कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कश्मीर को भारत का मुकुट मणि बताया. कहा कि कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच सदियों पुराने मधुर संबंध रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने इन संबंधों को खराब करने की कोशिश की गयी, लेकिन देश की मजबूत सांस्कृतिक जड़ों ने ऐसी ताकतों को सफल नहीं होने दिया. कहा कि कश्मीर अब तेजी से देश की मुख्यधारा में शामिल हो रहा है. इसका विकास पूरे देश के विकास के लिए आवश्यक है. कश्मीर का विकास भारत के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कश्मीर की खुशहाली ही पूरे देश की खुशहाली की सूचक होगी. कश्मीर भारत का मुकुट मणि है और अगर यह चमकदार और विकसित रहेगा तो पूरा देश चमकेगा. उन्होंने कश्मीरी युवाओं को बताया कि बिहार के लोग अति स्वाभिमानी होते हैं. वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को बड़े ही गर्व के साथ निभाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कश्मीरी युवा उत्तर बिहार की संस्कृति और इतिहास को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे. विशिष्ट अतिथि लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि बिहार के लोगों और कश्मीर के लोगों में बहुत सी समानताएं हैं. दोनों ही समाज विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करने और सफल होने की क्षमता रखते हैं. प्रो. राय ने आगे कहा कि दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने से दोनों को ही फायदा होगा. प्राचार्य ने बताया है कि कश्मीर से आए युवाओं के लिए लंगट सिंह कॉलेज प्रशासन ने रहने की अच्छी व्यवस्था की है. 10 जनवरी तक हर शाम कॉलेज ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.इससे पहले कश्मीरी युवाओं ने पूरे लंगट सिंह कॉलेज का भ्रमण किया तथा कॉलेज की ऐतिहासिक विरासत और अद्भुत स्थापत्य कला को देखकर प्रभावित हुए. सीनेट हॉल कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ अपराजिता कृष्ण, नेहरू युवा केंद्र के स्टेट हेड एसपी सिंह, साहित्यकार बासुदेव प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया.
मुख्य योगदान प्रो पुष्पा, प्रो संजीव मिश्रा, डॉ राजीव कुमार, दिलीप कुमार, धीरेंद्र कुमार, प्रो.शशिकांत व सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉ आरती कुमारी ने अहम भूमिका निभायी. आशुतोष और टीम ने कजरी लोकगीत प्रस्तुत किया. नेहा और टीम ने ””””आपन बिहार”””” पर लोकनृत्य की प्रस्तुति दी. कश्मीर के बडगाम से आई तबस्सुम अख्तर ने गीत गाया. कुपवाड़ा से आए मालिक नसीर ने नृत्य प्रस्तुत किया. अतिथियों का स्वागत जिला युवा पदाधिकारी रश्मि सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार ने किया. मौके पर डॉ हरिनारायण भारद्वाज, प्रो.संजीव मिश्रा, प्रो.पुष्पा कुमारी, डॉ राजीव कुमार, डॉ दिलीप कुमार, डॉ शशिकांत पाण्डेय, डॉ नवीन कुमार, डॉ धीरेंद्र कुमार, ऋषि कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है