भूमि विवाद में फायरिंग से थर्राया कथैया, बाल-बाल बचे पिता-पुत्र

कथैया थाना क्षेत्र के जसौली कांटा चौक के पास रविवार की देर रात जमीन विवाद में फायरिंग की गयी़ इस घटना में अभिषेक कुमार सिंह उर्फ पुट्टू सिंह बाल-बाल बच गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 1:25 AM

प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के जसौली कांटा चौक के पास रविवार की देर रात जमीन विवाद में फायरिंग की गयी़ इस घटना में अभिषेक कुमार सिंह उर्फ पुट्टू सिंह बाल-बाल बच गये. जिस समय घटना हुई, उस समय अभिषेक कुमार सिंह उर्फ पुट्टू सिंह अपने पुत्र के साथ कार से जा रहे थे. बताया गया कि तीन बाइक पर सवार होकर छह हमलावर आये थे. घटना में एक गोली पीड़ित की कार पर भी लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर उत्तर दिशा की ओर भाग खड़े हुए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया. पीड़ित से पूछताछ की. पीड़ित अभिषेक कुमार सिंह ने जसौली निवासी राजीव कुमार शर्मा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पवन कुमार, प्रशांत कुमार और कांटी थाना क्षेत्र के चकबर कुड़वा निवासी नीरज कुमार एवं एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी है. आरोप है कि वे अपने बच्चों के साथ जसौली स्थित घर जाने के लिए कार में बैठे थे. तभी तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने हत्या की नीयत से उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद भाग कर उन्होंने जान बचायी. उसने बताया कि एक गोली उसकी कार और घर के शटर पर लगी. पीड़ित की मानें तो उनपर छह चक्र गोलियां चलायी गयीं.

जमीन को लेकर अभिषेक व रुक्मिणी में चल रहा है विवाद

ग्रामीणों ने बताया कि अवधेश सिंह ने आपसी बंटवारे के आधार पर जसौली कांटा चौक के समीप की कुछ भूमि अपनी बहू और पुत्र के नाम कर दिया है. उक्त भूमि से ही रुक्मिणी देवी ने अरुण सिंह सहित अन्य को जमीन बेच दिया है, जिसके दखल कब्जे को लेकर यह विवाद च रहा है.

आरोपी ने घटना को बताया गलत, फंसाने की हो रही साजिश

मामले के आरोपी व पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उसने सीमा देवी और राजीव कुमार शर्मा के साथ मिलकर अभिषेक कुमार सिंह के फरिकइन रुक्मणि देवी से जमीन रजिस्ट्री करायी है. चार-पांच दिन पहले रुक्मिणी देवी और उनकी पुत्री पूनम देवी ने बेचे गये जमीन पर खरीदार को कब्ज़ा दिलाया था. उसके बाद अभिषेक कुमार सिंह ने गोली बन्दूक के बल पर जबरन जमीन कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दी थी़ परन्तु मामला गलत पाया गया था. बताया कि उनपर गोली चलाने का यह दूसरा आरोप लगाया गया है. पुलिस की जांच में सत्य सामने आ जायेगा. उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है.

थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गोली चली है. तीन खोखे बरामद हुए हैं. पांच नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा रही है. गोली किसने चलाई, यह जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version