24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में टेंपो व बाइक की टक्कर में कटरा के युवक की मौत, दूसरा जख्मी

दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में सोमवार की दोपहर टेंपो व बाइक की टक्कर हो गयी़ इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

कमतौल थाना के रतनपुर में हुई घटना, रिश्तेदार से मिलने गये थे रतनपुर धनौर का रहने वाला था आदर्श, घायल का डीएमसीएच में चल रहा इलाज प्रतिनिधि, सिंहवाड़ा (दरभंगा) दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में सोमवार की दोपहर टेंपो व बाइक की टक्कर हो गयी़ इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी ऋषि सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आदर्श सिंह उर्फ हसन के रूप में की गयी. वहीं जख्मी उसी गांव के 22 वर्षीय टूल्लू मंडल की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बताया जाता है कि दोनों कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आये थे. वहां से रतनपुर गांव स्थित पंप पर पेट्रोल लेने जा रहे थे. इसी क्रम में चौक से थोड़ा आगे बढ़ने पर सामने से आ रहे टेंपो ने ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहा युवक हवा में उछलकर काफी दूर जा गिरा. वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से हो गया. मौके पर पहुंचे चौकीदार नूनू पासवान ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएससी पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने आदर्श सिंह को मृत घोषित कर दिया. साथ ही जख्मी टूल्लू मंडल को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमचंद ने टुल्लू की भी हालत गंभीर बतायी है. घटना की सूचना पर मृतक के बड़े भाई राजीव सिंह, मां नूतन देवी सहित अन्य परिजन बिलखते हुए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम डीएमसीएच में कराया गया. मालूम हो कि दो दिन पूर्व इसी पथ पर दो जगह टेंपो ने बाइक में ठोकर मारी थी. इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर हालत में डीएमसीएच में इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें