11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…आज मैं केवल तुम्हारा हो गया हूं…पंक्तियों से बांधा समां

आरबीबीएम कॉलेज में कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय के स्नात्तोत्तर हिंदी विभाग की ओर से “हिंदी हैं हम ” पखवाड़ा का शनिवार को समापन हो गया. इस मौके पर ””””””””कवि समेल्लन सह सम्मान”””””””” समारोह का आयोजन किया गया. मुजफ्फरपुर के शीर्षस्थ साहित्यकारों, कवियों और कवयित्रियों ने कविता पाठ किया. कार्यक्रम का उद्धघाटन बीएन मंडल मधेपुरा के पूर्व कुलपति प्रो.रिपुसूदन श्रीवास्तव ने किया. उनकी रचना ””””””””हरिद्वार तुम्हारा है”””””””” में धर्म, प्रेम और सद्भावना का संगम दिखा. अध्यक्षता मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो.सतीश कुमार राय ने की. ””””””””आज मैं केवल तुम्हारा हो गया हूं ”””””””” इस गीत के माध्यम से उन्होंने समां बांध दिया. विवि हिंदी विभाग के डॉ राकेश रंजन ने ””””””””बच्ची”””””””” शीर्षक कविता का पाठ किया. ””””””””नन्ही सी बच्ची तोता को टोटा बोलती है, कौआ को टौआ , तितली को तित्ति , कुत्ता को कुट्टा- और भागती है आदमी के पास…, आदमी से बचकर कहां जाएगी…?”””””””” इन मार्मिक पंक्तियों ने सबको भावुक कर दिया. कवयित्री पूनम सिंह ने ””””””””बारिश होती हैं बेटियां”””””””” गीत से मां बेटी के मार्मिक सम्बन्ध को अभिव्यक्त किया. गांव की मिट्टी की सुगंध बिखेरने वाली, गांव की सच्ची तस्वीर खींचने वाली कविता का पाठ डॉ पूनम सिन्हा ने किया. प्रेम की शाश्वत और समसामयिक प्रस्तुति कवि रमेश ऋतंभर की कविता में थी. भोजपुरी भाषा की मिठास और अपनत्व से भरी कविता का पाठ प्रो.जयकांत सिंह ने किया. स्त्री विमर्श पर डॉ संजय पंकज ने अपनी कविता एक तुम्हारे होने से के माध्यम से प्रेम का सुन्दर विश्लेषण किया. प्राचार्य डॉ ममता रानी ने प्रेम में उपालम्भ पर आधारित कविता की प्रस्तुति दी. डॉ भावना ने प्रेम, स्त्री विमर्श, समाज की निष्ठुरता पर काव्य पाठ किया. डॉ हमीदी ने ग़ज़लों से सभा में रंग जमा दिया. उद्घाटन सत्र का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ हेमा ने किया. द्वितीय सत्र में ””””””””कवि सम्मलेन सह सम्मान”””””””” का संचालन मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अफरोज ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय और उनकी पत्नी विभा राय उपस्थित थीं. कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा, इंस्पेक्टर ऑफ आर्ट डॉ राजीव कुमार, एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.अभय कुमार सिंह के साथ ही प्रो.रामेश्वर राय, डॉ चेतना वर्मा, डॉ रेनू बाला, प्रिंयका, अनुपम, डॉ अंजू सिंह, अनिमा, दिव्या, डॉ जयश्री, रूपम, रागिनी, पुतुल, मंजुश्री, सबीना, निखत प्रवीण, डॉ अंकिता, नीलू, अनु, डॉ अशोक, डॉ राकेश रंजन, डॉ नीलेश, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, संजय, ऋषिकेश, विशाल, केशु समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें