ताजिया भ्रमण व मिलन के दौरान असामाजिक तत्वों पर रखें नजर
बरियारपुर थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने की.
सकरा़ बरियारपुर थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने की. बैठक में मुहर्रम को लेकर थाना क्षेत्र में शांति बनाये रखने पर चर्चा हुई. साथ ही ताजिया भ्रमण एवं मिलन के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही गयी. बैठक में उपस्थित लोगों ने पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में हरसंभव सहयोग की बात कही. बैठक में मुखिया संजय साह, पूर्व मुखिया रंजीत राय, पूर्व मुखिया महेश शर्मा, पूर्व उपप्रमुख हसन नासिर, भाजपा नेता सतेन्द्र झा, उप मुखिया मो जावेद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है