17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Fencing Champion : अपनी तलवार से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी केशर राज का विजेता की तरह सम्मान

National Fencing Champion : 68वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग (तलवारबाजी) चैम्पियनशिप की स्वर्णपदक जीतने वाली केशर राज और उनकी मां के सम्मान में जीवन इंटरनेशनल स्कूल मोतिहारी में सम्मान समारोह आयोजित, स्कूल और पूर्वी चंपारण का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी को स्कूल प्रबंधन ने चेक भी प्रदान किया.


National Fencing Champion : भारत विद्यालय खेल महासंघ (एसजीएफआई) द्वारा जम्मू कश्मीर में 12 से 16 नवंबर तक आयोजित 68वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग (तलवारबाजी) चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक (अंडर 14 वर्ग) जीतने वाली केशर राज को उनके विद्यालय, जीवन इंटरनेशनल स्कूल, मोतिहारी में मंगलवार को भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह विद्यालय के चेयरमैन जीवन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था, जिसमें विद्यालय प्रबंधन ने केशर को शॉल, मेडल और 5100 रुपये का चेक देकर उनके शानदार प्रदर्शन को सराहा. सम्मान समारोह विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि इसमें एक उभरते हुए खिलाड़ी ने सैकड़ों छात्र- छात्राओं के हौसले को भी बुलंद किया. केशर को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जब शॉल पहनाई गई, तो उनके चेहरे पर गर्व और खुशी का मिश्रण था.

ऐसे किया सम्मानित

विद्यालय के फाउंडर महेश प्रसाद श्रीवास्तव और उमरेश देवी ने केशर और उनकी मां कुमारी रानी को शॉल पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही कुमारी रानी जो अपने बेटे की प्रतिभा को निखारने के लिए हमेशा प्रेरित करती रही हैं, के त्याग और हौसला को प्रेरणादायी बताया. उन्होंने कहा कि कुमारी रानी ने हमेशा अपनी बेटी के हुनर को बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत की है. उनके इस संघर्ष ने ही केशर को इस मुकाम तक पहुंचाया है. केशर की इस सफलता ने साबित कर दिया है कि यदि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलें, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है.

हमारे विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाती हैं. केशर की इस उपलब्धि से न केवल उसका, बल्कि पूरे विद्यालय का नाम रोशन हुआ है. उसकी यह सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और हम उम्मीद करते हैं कि वह आने वाले समय में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचेगी. विद्यालय परिवार की ओर से हम सभी को इस गर्वित अवसर पर बधाई देते हैं और हम केशर की भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
जीवन श्रीवास्तव, चेयरमैन जीवन इंटरनेशनल स्कूल, मोतिहारी

सम्मान में मिला 5100 का चेक

विद्यालय के निदेशक मनोज रंजन और स्वर्णिम श्रीवास्तव ने केशर को मेडल देकर सम्मानित किया. चेयरमैन जीवन श्रीवास्तव ने केशर को 5100 रुपये का चेक सौंपते हुए कहा, कि हमारे विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाती हैं. केशर की यह उपलब्धि न केवल उसके लिए, बल्कि पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है. यह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. इस मौके पर विद्यालय परिवार के सदस्य मुकेश कुमार, तनुजा, दिव्या, निधि, शिप्रा, राजेश कुमार, अन्नू श्रीवास्तव, दीपेंद्र कुमार और श्वेता गुप्ता आदि सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें