खादी के कपड़ों के साथ अचार, बड़ी, पापड़ की भी हो रही बिक्री
खादी के कपड़ों के साथ अचार, बड़ी, पापड़ की भी हो रही बिक्री
खादी भवन में लगे खादी मेला में बढ़ रहा ग्राहकों का रूझान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर गोशाला रोड स्थित खादी भवन में लगे खादी मेले में ग्राहकों का रूझान बढ़ने लगा है. यहां बिहार 120 स्टॉल लगे हैं, जिसमें बिहार के 70 स्टॉल हैं. कई जिलों के दो-तीन स्टॉल भी लगे हैं, जिसमें खादी के कपड़ों की अच्छी रेंज है. मेले में खादी का कुर्ता, शर्ट, पैजामा, बंडी सहित महिलाओं के लिये कुर्ती, साड़ियां और चादर, बेड शीट, गमछा सहित होजियरी के भी काफी आइटम हैं. खादी के कपड़ों की अच्छी बिक्री हो रही है. इसके अलावा उद्यमी विकास योजना के तहत लगे यहां अचार, बड़ी, पापड़, सरसो तेल, मुरब्बा सहित अन्य आइटम की भी अच्छी बिक्री हो रही है. मेले में घूमने आये लोग अपनी पसंद के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं. यहां झारखंड के विभिन्न जिलों से भी करीब दस स्टॉल लगे हैं, जिनमें खादी के कपड़ों की अच्छी वेराइटी और रेंज है. यहां भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ उमड़ रही है. मेले में शाम के बाद से चहल-पहल बढ़ रही है और लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं. खादी ग्रामोद्योग के महामंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि खादी मेले में खादी के कपड़ों के अलावा ग्रामोद्योग की बनी चीजें उपलब्ध है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने वाले लोग भी यहां स्टॉल लगा कर अपनी चीजें बेच रहे हैं. मेले से खादी को एक नया बाजार मिल रहा है. लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है