22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में दस दिवसीय खादी मेला शुरू, 120 संस्थाओं के स्टॉल लगे, वस्त्र समेत ग्रामोद्योग उत्पाद उपलब्ध

मुजफ्फरपुर के खादी भवन कैंपस में पहली बार खादी मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में 120 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. जहां लोगों को विभिन्न तरह की चीजें देखने को मिलेगी.

बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा शनिवार को शहर के गौशाला रोड स्थित खादी भवन के कैंपस में 10 दिवसीय खादी मेला का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन ने किया. डीएम ने कहा कि पूर्व में भी शहर में खादी मेला का आयोजन किया गया था, जिसके प्रति लोगों का खूब रुझान देखने को मिला था.

इस साल खादी भवन के कैंपस में पहली बार यह मेला लगाया गया है जिसमें 120 से अधिक संस्थाओं ने स्टाल लगाया है. सभी स्टाल में बिहार के विभिन्न जिलों में निर्मित उत्पादों की खरीदारी की जा सकती है. यह मेला दोपहर एक बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा.

मेला में खादी, हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमइजीपी, जीविका समूह व दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है. मेला से लघु उद्यमियों को अपने उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग और ब्रांडिंग करने का अवसर प्राप्त होगा. साथ ही खरीदारों व उद्यमियों दोनों को सीधा लाभ पहुंचेगा. इस तरह के प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेले में निश्चित रूप से आना चाहिए.

मेला में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित कई लाभार्थियों ने भी अपना स्टॉल लगाया है. यहां गर्मियों में राहत दिलाने वाली खादी के कपड़े व ग्रामोद्योगी उत्पाद भी उपलब्ध है. मेले में कई लोग मशीनसे कपड़ा बुनकर बेचने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व उद्योग के अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है.

डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का इस वित्तीय वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो जायेगी. ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन देकर उद्यमी जल्द इस योजना का लाभ उठा पायेंगे. जिला उद्योग के महाप्रबंधक अभिलाषा भारती ने बताया कि खादी मेला सह उद्यमी बाजार में 120 से अधिक स्टॉल लगाये गये है. जिसमें 50 स्टॉल राज्य की खादी संस्थाओं को आवंटित किये गये हैं.

हर काउंटर पर बिहार उत्पादित अलग-अलग हस्त निर्मित व आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है, जो उपभोक्ताओं को काफी आकर्षित कर रही है. इस मौके पर इस मौके पर डीडीसी आशुतोष कुमार द्विवेदी, परियोजना प्रबंधक विजय शंकर प्रसाद, सहायक लेखा पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी रिजवान अहमद व मेला प्रभारी अभय सिंह व अन्य मौजूद रहे.

Also Read: बिहार से दूसरी बार संसद पहुंचेंगे नक्सलवादी धारा के दो चेहरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें