खादी मॉल में अर्बन हाट और चिल्ड्रेंस पार्क का निर्माण, नये व्यापारिक केंद्र की होगी शुरुआत
Khadi Mall Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के खादी मॉल में जल्द ही अर्बन हाट और चिल्ड्रेंस पार्क का निर्माण शुरू होगा. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है और मॉल के पास स्थित खादी ग्रामोद्योग की ज़मीन को साफ किया जा रहा है.
Khadi Mall Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के खादी मॉल में जल्द ही अर्बन हाट और चिल्ड्रेंस पार्क का निर्माण शुरू होगा. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है और मॉल के पास स्थित खादी ग्रामोद्योग की ज़मीन को साफ किया जा रहा है. एक एकड़ भूमि पर बनाए जाने वाले इस हाट और पार्क के निर्माण कार्य में तीन-चार महीने का समय लग सकता है.
स्थानीय कारीगरों को मिलेगा रोजगार
अर्बन हाट में हस्तशिल्प कारीगरों और कुटीर उद्योगों से बने उत्पादों के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे, जिससे स्थानीय कारीगरों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. हाट के बीचों-बीच एक सुंदर पार्क होगा, जहां लोग आराम से समय बिता सकेंगे. बच्चों के खेलने के लिए भी यहां विशेष व्यवस्था होगी। इसके अलावा, लोग बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद भी ले सकेंगे.
कतरनी चूरा और अन्य ग्रामीण उत्पादों की बिक्री
खादी मॉल में पिछले कुछ समय में खाद्य सामग्री की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. मकर संक्रांति के अवसर पर भागलपुर के कतरनी चूरे की बिक्री में भी भारी वृद्धि देखी जा रही है, रोजाना लगभग 50 किलो चूरे की बिक्री हो रही है. इसके अलावा, मॉल में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के मशहूर खाद्य पदार्थ जैसे बरबीघा का दही, सासाराम का तिलकुट और पटना के गुड़ की भी मांग बनी हुई है.
खादी के झंडों की होगी शुरूआत
खादी मॉल में अब ग्रामीण उत्पादकों से बड़ी, पापड़ और अचार की खरीदारी भी शुरू की जा चुकी है. कपड़ों के अलावा यहां खाने-पीने की वस्तुओं की बिक्री भी तेजी से बढ़ रही है. इस मौसम में कंबल, चादर, बंडी, सलवार सूट, मफलर और टोपी की बिक्री में भी तेजी आई है.
ये भी पढ़े: TMBU ने पीजी सेमेस्टर-4 का रिजल्ट किया जारी, अंकपत्र की कमी से छात्र परेशान
मॉल में नई सुविधाओं का आगमन
इसके अलावा, आज से खादी मॉल में खादी के झंडों की बिक्री भी शुरू हो जाएगी. यहां केंद्र सरकार के मानक के अनुसार झंडे उपलब्ध होंगे, जिनकी खासतौर पर मुंबई, कर्नाटक और बनारस से आपूर्ति की गई है. सरकारी विभागों, स्कूलों और कॉलेजों को इन झंडों की खरीदारी करने का अवसर मिलेगा.
खादी मॉल के विस्तार के साथ अर्बन हाट और चिल्ड्रेंस पार्क के निर्माण से यहां के कुटीर उद्योगों और हस्तशिल्प कारीगरों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे मॉल की गतिविधियां और भी विकसित होंगी.