घर -घर रोजगार उपलब्ध हो, इसलिए हर शहर व प्रमंडल में खुलेगा खादी मॉल : मंत्री
घर -घर रोजगार उपलब्ध हो, इसलिए हर शहर व प्रमंडल में खुलेगा खादी मॉल : मंत्री
-उद्योग मंत्री ने किया मॉल का उद्घाटन-पीएंडटी चौक पर खोला गया खादी मॉल
मुजफ्फरपुर.
गोशाला रोड के पीएंड टी चौक स्थित खादी, हस्तशिल्प व स्वदेशी उत्पादों का खादी मॉल का शुभारंभ मंगलवार को धनतेरस के मौके पर किया गया. इसका उद्घाटन सूबे के उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि खादी मॉल से न केवल खादी के उत्पादों को एक नया बाजार मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी बिहार निर्मित उत्पादों की खरीदारी करने का अवसर प्राप्त होगा. मॉल में आने वाले सभी लोग खादी के उत्पादों की खरीदारी कर अपना समर्थन जताएं और स्वदेशी वस्त्रों को अपनाने में योगदान दें.उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा खादी मॉल पटना की अपार सफलता को देखते हुए बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रत्येक शहर व प्रमंडल में खादी मॉल खोलने का निर्णय लिया है. जिससे लगभग पांच हजार कतिन व लगभग एक हजार बुनकरों को बाजार उपलब्ध कराया जाना है. खादी मॉल के माध्यम से खादी, ग्रामोद्योग, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, लघु उद्यमी योजना, स्टार्ट-अप योजना, पीएमइजीपी, पीएमएफएमइ, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना व बिहार सरकार की अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को बाजार उपलब्ध कराया जायेगा. इस मॉल का निर्माण यहां 41,500 वर्ग फीट में पीएम गति शक्ति योजना के तहत किया गया है.
खादी की लोकप्रियता को बढ़ावा
मॉल खुलने से स्थानीय कारीगरों व स्वदेशी उत्पादों को एक मंच मिलेगा, जिससे खादी की लोकप्रियता को और बढ़ावा मिलेगा. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पटना खादी मॉल के सफल संचालन के बाद खादी मॉल मुजफ्फरपुर का उद्घाटन हुआ है. आशा है कि यह मॉल भी ग्रामीण उत्पादों को मंच प्रदान करने हेतु बोर्ड का एक सफल प्रयास होगा. हमारे द्वारा निरंतर खादी मॉल के प्रचार-प्रसार के लिए जिला अधिकारी कार्यालय की तरफ से आम लोगों को सूचित किया जायेगा. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने कहा कि हम खादी मॉल में खरीदारी करने हेतु समस्त मुजफ्फरपुर वासियों को आमंत्रित करते हैं. मॉल में खादी के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी. इस मौके पर खादी जिला पदाधिकारी रिजवान खान, कई प्रशासनिक अधिकारी व खादी उत्पादक उपस्थित थे.मॉल के दोनों तरफ से बने गेट: अनुपम
महानगर जिला अध्यक्ष जदयू अनुपम कुमार ने मंत्री नीतीश मिश्र से मिलकर बताया कि मॉल के सामने डिवाइडर का 25 फुट तक गेट खुलवा दे और दोनों साइड से गेट बनने पर यहां आने वालों लोगों को सहूलियत होगी. पीएंडटी रोड पूसा रोड को जोड़ता है. बड़ी आबादी का रोज इस मार्ग से आना जाना होता है. मौके पर मौजूद डीएम ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर विभाग से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है