30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहियापुर के खान ने की थी डिलेवरी ब्वॉय की हत्या,युसुफपुर गांव में बनायी गयी थी लूट की योजना

अहियापुर के खान ने की थी डिलेवरी ब्वॉय की हत्या,युसुफपुर गांव में बनायी गयी थी लूट की योजना

हावड़ा से गिरफ्तार राजा बाबू उर्फ राजा महतो को पुलिस ने भेजा जेल

पहले संदीप झा की हो चुकी है गिरफ्तारी

वैशाली जिले का अभिषेक है गिरोह का मास्टरमाइंड

दस अपराधियों ने डाला था फ्लिपकार्ट गोदाम में डाका

संवाददाता,मुजफ्फरपुर

खबड़ा स्थित फ्लिपकार्ट गोदाम में दस अपराधियों ने मिल कर डकैती कांड को अंजाम दिया था.अहियापुर के सलेमपुर का मो वसीम उर्फ खान डकैती के दौरान डिलेवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्र की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हालांकि घटना के बाद से वह फरार है. इसका खुलासा मंगलवार को जेल भेजे गये राजा महतो ने स्वीकारोक्ति बयान में किया है. उसकी गिरफ्तारी हावड़ा से विशेष पुलिस टीम ने की है. उसने पूछताछ में बताया कि वैशाली जिले का अभिषेक उर्फ भक्कू गिरोह का मास्टरमाइंड है. उसके गिरोह में 17 से 18 अपराधी शामिल है. उसने सभी के नाम का खुलासा किया है. उसने पुलिस को बताया कि लालगंज थाना के युसुफपुर में टिकु कुमार के बथान में डकैती की योजना बनायी गयी थी. अभिषेक ने मेरी मुलाकात संदीप से करायी थी. संदीप पूर्व में कई लूट कांड को वसीम उर्फ खान के साथ अंजाम दे चुका था. इस कांड में मेरे अलावा संदीप, वसीम, अभिषेक, रविरंजन उर्फ कल्लू, टिंकू, ननकी, विष्णु, दुर्लभ और मोहित शामिल थे. उसने गिरोह नौ और अपराधियों की जानकारी पुलिस को दी है.

दियरा में किया हिस्से का बंटवारा

लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान वसीम के हाथ में ही पिस्टल था. जबकि चार के पास देशी कट्टा था. सायरन बजने के बाद सभी हड़बड़ाहट में भागने लगे. इसी बीच शूटर खान ने प्रकाश को गोली मार दी. वह और संदीप जिस बाइक से थे, जो स्टार्ट नहीं हो पायी थी. वहां से भाग कर वह सभी युसुफपुर दियरा पहुंचे थे. वही पर हिस्से का बंटवारा किया गया. राजा पर बरूराज और लालगंज थाने में भी केस दर्ज है. उसने 27 दिसंबर को भी जतकौली घाट के पास पिस्ल दिखा कर बाइक लूट लिया था. उसी बाइक से खबड़ा में लूट को अंजाम देने आया था.

लालगंज में लूटा था कूरियर कंपनी से 25 हजार

दो जनवरी को राजा ने अपने गिरोह के साथ लालगंज में एक कुरियर ऑफिस में हथियार के बल पर 25 हजार नकदी लूट लिया था. इसके अलावा भी कई लूट को वह अंजाम दे चुका है.

बोकारो से संदीप तो हावड़ा से गिरफ्तार हुआ राजा

विशेष पुलिस टीम ने पहले इस कांड में बोकारो से संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसने स्वीकार किया है कि उसने वैशाली और लालगंज के अपराधियों को साथ में लेकर घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद उसकी बाइक खराब हो गयी थी. जिसको वह छोड़कर दूसरे अपराधी की बाइक पर बैठकर तुर्की, सरैया होते हुए लालगंज निकल गया था. डिलीवरी ब्वॉय की हत्या की खबर सुनकर वह अगले दिन बोकारो पहुंच गया था. वही राजा को हावड़ा से पकड़ा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें