16 दिसंबर से खरमास, 16 जनवरी से बजेगी शहनाई

16 दिसंबर की सुबह 7.38 जे सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसी के साथ खरमास की शुरुआत हो जाएगी. एक महीने तक शुभ कार्य बाधित रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:10 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 16 दिसंबर की सुबह 7.38 जे सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसी के साथ खरमास की शुरुआत हो जाएगी. एक महीने तक शुभ कार्य बाधित रहेंगे. 16 जनवरी से फिर लग्न का मुहूर्त शुरू होगा. नए साल में सबसे अधिक लग्न 16 जनवरी से 14 मार्च तक 38 लग्न मुहूर्त हैं. इस बार सात जून के बाद लग्न मुहूर्त नहीं है. विवाह के लिए 20 नवंबर तक लोगों को इंतजार करना होगा. पं.प्रभात मिश्रा ने हृषिकेश पंचाग का हवाला देते हुए कहा कि 2025 में जनवरी से मार्च तक विवाह के 38 मुहूर्त हैं. 14 मार्च के बाद विवाह मुहूर्त नहीं है. खरमास से पहले मंदिरों में पूजा के लिए भीड़ 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है. इससे पहले पूजा के लिए मंदिरों में जमकर भीड़ उमड़ रही है. गरीबनाथ मंदिर में इन दिनों सुबह से रात तक सत्यनारायण भगवान की पूजा के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इसके अलावा शादी वाले कई परिवार छेका का रस्म भी निभा रहे हैं. इन दिनों मंदिरों में भीड़ इतनी अधिक हो रही है कि भक्तों को इंतजार करना पड़ रहा है. रविवार तक यहां पूजा होगी. इसके बाद जलाभिषेक के लिए भी भक्त आएंगे. अगले वर्ष 14 मार्च से लगेगा खरमास अगले वर्ष 14 मार्च से मीन राशि में सूर्य प्रवेश करेगा. उसके बाद खरमास आरंभ हो जाएगा. इस कारण मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे, फिर 14 अप्रैल से लग्न प्रारम्भ हाेगा. वहीं आठ जून से गुरु पश्चिम में अस्त होने के कारण मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे. गुरु का उदय सात जुलाई को पश्चिम पूर्व दिशा में होगा, लेकिन छह जुलाई को हरिशयनी एकादशी के बाद चतुर्मास आरंभ होने के कारण मांगलिक कार्य नहीं होंगे. शुभ लग्न मुहूर्त जनवरी – 16,17,18, 19,20, 21, 22, 23, 24, 26, फरवरी – 1, 2, 3,6,7,8,12,13,14,15,17,18,19, 20,21,22,23,24, 25, मार्च – 1, 2, 3, 6, 7,11,12,13,14 अप्रैल – 14,15,16,17,18,19, 20, 21, 25,29,30 मई – 1,5,7,8,9,10,11,12,13,14,15,16,17,18,22,23,24,28 जून – 1,2,3,4,5,6,7, नवंबर – 21, 22, 23, 24, 25, 29,30 दिसंबर – 1,2, 3, 5, 6

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version