विश्वविद्यालय परिसर से छात्रा को अगवा करने की कोशिश, भागकर बचायी जान

विश्वविद्यालय परिसर से छात्रा को अगवा करने की कोशिश, भागकर बचायी जान

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:33 AM

-पीजी गृहविज्ञान विभाग की परीक्षा में प्रमोटेड होने के बाद छात्र संवाद में समस्या रखने जा रही थी विश्वविद्यालय- एलएस कॉलेज मैदान से विश्वविद्यालय की ओर मुड़ने के क्रम में बाइक सवार ने जबरन बैठाने का किया प्रयास

मुजफ्फरपुर.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के एक महिला कॉलेज में पीजी गृहविज्ञान विषय में तृतीय सेमेस्टर की छात्रा को सोमवार को दिनदहाड़े विश्वविद्यालय परिसर से अगवा करने की कोशिश की गयी. छात्रा ने किसी तरह बदमाश के चंगुल से भागकर जान बचायी. घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. छात्रा पीजी तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में एक पेपर में प्रमोटेड हो जाने पर रिटोटलिंग की मांग को लेकर छात्र संवाद में जा रही थी. छात्रा ने बताया कि पहले भी उसने आवेदन किया था. इसके बाद एक व्यक्ति ने स्वयं को कर्मचारी बताते हुए विश्वविद्यालय में सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स जमा कराने को कहा. जब वह विश्वविद्यालय आ रही थी. एलएस कॉलेज मैदान से आगे बढ़ते ही उसे एक बाइक सवार ने बीच सड़क पर रोका. इसके बाद उसने छात्रा को बाइक पर बैठने को कहा. छात्रा ने विश्वविद्यालय जाकर प्रमोटेड परिणाम को लेकर कागजात जमा कराने की बात कही तो उसने कहा कि परिणाम मैदान के दूसरी ओर ठीक होता है. छात्रा इससे भयभीत हो गयी. वह किसी तरह विश्वविद्यालय की ओर जाने लगी तो बाइक सवार ने उसका रास्ता रोक दिया और जबरन छात्रा को बाइक पर बिठाने लगा.

छात्रा ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे राहगीर ने छात्रा को वहां से विवि की ओर जाने को कहा. इसके बाद डरी-सहमी छात्रा विश्वविद्यालय थाने पहुंची. वह हथौड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इधर, विश्वविद्यालय थानेदार प्रवीण कुमार ने बताया कि छात्रा की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version