दो बच्चों के साथ इलाज कराने गयी महिला का अपहरण

दो बच्चों के साथ इलाज कराने गयी महिला का अपहरण

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:14 PM
an image

पीड़ित ने पुलिस-प्रशासन से पत्नी व बच्चों की बरामदगी की गुहार लगायी प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र के शाहपुर मरीचा निवासी एक महिला काे दो बच्चों के साथ डॉक्टर के यहां इलाज के लिए जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया़ परिजनों ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. प्राथमिकी में महिला के पति संजय राय ने बताया है कि बीते चार दिसंबर को मेरी पत्नी 12 वर्षीया पुत्री व सात वर्षीय पुत्र कार्तिक को मुजफ्फरपुर शहर में डॉक्टर के यहां इलाज कराने के लिए घर से गयी थी. लेकिन उसका अपहरण हो गया. दोनों बच्चे के साथ ही पत्नी को घर नहीं पहुंचने पर शहर के कई डॉक्टर, गांव-समाज, नाते-रिश्तेदार में काफी खोजबीन की, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच मेरे मोबाइल पर एक फोन आया और उसने हमारे बच्चों का नाम और पत्नी का नाम का जिक्र करते हुए मुझसे बात की. उससे नाम-पता पूछने पर काॅल डिस्कनेक्ट कर मोबाइल बंद कर लिया. मुझे आशंका है कि उक्त मोबाइल नंबर से बातचीत करने वाला व्यक्ति ही मेरे दोनों बच्चों और पत्नी का अपहरण कर लिया है. पीड़ित ने पुलिस-प्रशासन से अपने पत्नी और दोनों बच्चों को सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगायी है. थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है़ कहा कि महिला को जल्द ढूंढने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version