सामान लाने बाजार गयी लड़की का अपहरण
सामान लाने बाजार गयी लड़की का अपहरण
लड़की की मां ने हथौड़ी थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया़ इसके बाद लड़की की मां ने बोचहां थाना क्षेत्र निवासी तीन युवकों के खिलाफ बेटी के अपहरण करने की हथौड़ी थाने में शिकायत की है. पीड़िता की मां ने बताया कि पिछले शनिवार को मेरी बेटी कुछ घरेलू समान खरीदने मधेपुरा बाजार गयी थी. रास्ते में राहुल नामक युवक बहला-फुसलाकर मेरी बेटी का अपहरण कर लिया. हमलोगों ने उसे खोजने का भरसक प्रयास किया़ लेकिन पता नहीं चल सका. अन्ततः मैंने इसकी लिखित शिकायत हथौड़ी पुलिस से की. लेकिन पुलिस द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है़ हथौड़ी थानाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. वैसे आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है