घर से कॉपी खरीदने गयी नाबालिग लड़की का अपहरण
घर से कॉपी खरीदने गयी नाबालिग लड़की का अपहरण
थाने में मामला दर्ज कराकर मां ने बरामदगी की गुहार लगायी प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र के गांव से एक नाबालिग लड़की का शनिवार को अपहरण कर लिया गया़ वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. पीड़ित लड़की की मां ने थाने में शिकायत कर अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. बताया है कि बीते मंगलवार को मेरी पुत्री स्थानीय चौक पर कॉपी खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी़ काफी देर बाद घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन की़ मगर उसका पता नहीं चला. लोगों से पूछताछ में पता चला कि एक 45 वर्षीय युवक के साथ आपकी लड़की को जाते देखा गया है. नाते-रिश्तेदारों ने काफी छानबीन की़ इसी बीच शुक्रवार को उक्त युवक का फोन एक व्यक्ति के पास आया. बातचीत में बताया कि आपकी लड़की मेरे पास है व उससे मैं शादी करूंगा. पुत्री से बातचीत भी नहीं करायी. हम सभी उक्त युवक के घर भी गये और पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी. उनके घरवालों ने आश्वाशन दिया कि दो दिनों में आपकी पुत्री को हम सभी आपके पास सकुशल पहुंचा देंगे. उसने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए बताया कि उक्त युवक 45 वर्ष से ज्यादा उम्र की है़ वहीं मेरी पुत्री 16 वर्ष की है. उसके साथ गलत कार्य करने या करवाने का आरोप लगाया है. वहीं मामले को लेकर क्षेत्र में कई तरह चर्चा हो रही है. थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है