किशोरी का अपहरण, तीन लोगों पर प्राथमिकी

किशोरी का अपहरण, तीन लोगों पर प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:45 PM
an image

प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया़ घटना बीते पांच जनवरी की है. किशोरी के पिता ने गांव के एक युवक को नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. किशोरी के पिता ने बताया कि बीते पांच जनवरी की रात्रि उसकी पुत्री घर-परिवार के सदस्यों को खाना खिलाकर और वह स्वयं खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गयी. वहीं जब उसकी मां उस कमरे गयी तो देखी की उसकी बेटी नहीं है. उसने बताया कि हम सपरिवार उस रात और सभी सगे-संबंधी के यहां खोजबीन की, मगर कोई अता-पता नहीं चल सका. उन्होंने बताया कि पता चला है गांव के ही एक 22 वर्षीय युवक अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version