23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: किडनी कांड पीड़िता सुनीता की दर्दनाक मौत, मदद की गुहार लगाते-लगाते SKMCH में तोड़ा दम

Bihar News: मुजफ्फरपुर किडनी कांड की पीड़िता सुनीता की SKMCH में मौत हो गई, वह सितंबर 2022 से SKMCH में भर्ती थी. बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान किडनी निकाल ली गई थी. पुलिस अब तक आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) के आईसीयू में भर्ती दोनों किडनी गंवा चुकीं सुनीता की वर्षों तक जिंदगी के लिए संघर्ष करने के बाद आखिरकार सोमवार को मौत हो गई. मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली सुनीता एक अवैध नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही का शिकार हो गई. इस घटना में गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान सुनीता की दोनों किडनी निकाल ली गई थी, जिसके बाद उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई.

ऑपरेशन के दौरान निकाल ली गई थी किडनी

यह मामला पिछले साल तब सामने आया था जब मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित एक अवैध नर्सिंग होम में सुनीता का ऑपरेशन किया गया था. जहां गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान उसकी दोनों किडनी काटकर निकाल ली गई थी. इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. सितंबर 2022 में सुनीता को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था, तब से उसका वहीं इलाज चल रहा था.

सुनीता ने किडनी ट्रांसप्लांट की मांग की थी

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एसकेएमसीएच अस्पताल में सुनीता से मुलाकात की और उसकी आर्थिक मदद भी की. पिछले महीने जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान मुजफ्फरपुर आए थे, तब भी सुनीता ने उनसे मुलाकात की थी और किडनी ट्रांसप्लांट की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें: किशनगंज में सिलेंडर फटने से लगी भयंकर आग, कई लोग झुलसे

ऑक्सीजन सपोर्ट पर थी सुनीता

सुनीता सितंबर 2022 से एसकेएमसीएच के आईसीयू में भर्ती थीं. उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. सितंबर के आखिर में उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत हुई. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन उनकी हालत इतनी कमजोर हो गई थी कि वे चलने में भी असमर्थ थीं. डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी, लेकिन वे इतनी कमजोर हो गई थीं कि ऑक्सीजन सपोर्ट के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें