किलकारी कप में 55 खिलाड़ी दिखाएंगे शह-मात का खेल
किलकारी कप जिला अंडर 15 ओपेन शतरंज चैंपियनशिप का आगाज
मिठनपुरा स्थित बिहार बाल भवन किलकारी के सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ व बिहार बाल भवन के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय किलकारी कप मुजफ्फरपुर जिला अंडर 15 (ओपेन व बालिका वर्ग) शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ. राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य जीबू कुमार झा ने नन्हीं खिलाड़ी दिशा रानी के साथ शतरंज की चाल चल कर विधिवत उद्घाटन किया. साथ ही विशिष्ट अतिथि किलकारी संस्थान के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी स्नेहा रानी व सीएचपी फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित चंदन ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. मौके पर मुख्य रूप से विजय कुमार, नेहा, राजीव, मनीष, अभिजीत, आभास व संस्थान के अन्य सहकर्मियों के साथ बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे. प्रतियोगिता का संचालन जिला शतरंज संघ के सचिव राजीव रंजन व धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव किलकारी संस्थान के खेल प्रशिक्षक विकास सिंह ने किया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल से 8 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी सहित कुल 55 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. यह आयोजन के विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय चैंपयिनशिप में मुजफ्फरपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. साथ ही विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल, प्रमाणपत्र के साथ राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए टीम खर्च व टीम जर्सी प्रदान किया जाएगा. उक्त बात की जानकारी संघ के सचिव राजीव रंजन ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है