मुजफ्फरपुर. स्टेट बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक मुकाबले हुए. पूल ए से नवगछिया, बांका, पूल बी से किलकारी व पटना, पूल सी से बेगूसराय व बाढ़ और पूल डी से सिवान व पूर्वी चंपारण की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की. नवगछिया ने भागलपुर को 35-12, 35-20 से, बांका ने गया को 35-12, 35-16 से, नवगछिया ने गया को 35-16, 35-20 से, बांका ने भागलपुर को 35-9, 35-15 से, गया ने भागलपुर को 35-24, 35-30 से, किलकारी ने मुजफ्फरपुर को 35-15, 35-25 से, पटना ने सुपौल को 35-17, 35-25 से, किलकारी ने पटना को 35-20, 35-25 से, बेगूसराय में बाढ़ को 35-17, 35-18 से बाढ़ ने दरभंगा को 35-30, 35-32 से, बेगूसराय ने दरभंगा को 35-14, 35-20 से, बेगूसराय ने वैशाली को 35-25, 35-30 से, सिवान ने मधेपुरा को 35-9, 35-15 से, पूर्वी चंपारण ने सारण को 35-27, 35-25 से, सिवान ने पूर्वी चंपारण को 35-20, 35-25 से, पूर्वी चंपारण ने मधेपुरा को दो सेट में 35-30, 35-29 से हराया. मुख्य अतिथि के तौर पर राजीव सिन्हा मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ, राजेश सिंह, मुकेश रंजन, राजेश रोशन, संदीप, संजीव, संजीव रंजन, सोनू, राकेश, संतोष श्रीवास्तव थे. संचालन विकास कुमार, दीपक सिंह कश्यप, विनोद धोनी, सतीश कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है