19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ के रागी जत्थे का कीर्तन, गुरुनानक से जुड़े सवालों के दिये जवाब

लखनऊ के रागी जत्थे का कीर्तन, गुरुनानक से जुड़े सवालों के दिये जवाब

मुख्य बातें-रमना गुरुद्वारा में मनाया प्रकाश पर्व, की आतिशबाजी

-गुरु कीर्तन से गूंजा दीवान, मत्था टेककर गुरु की प्रार्थना

मुजफ्फरपुर.

रमना स्थित गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से श्री गुरुनानक देव महाराज का प्रकाश पर्व मनाया गया. 48 घंटे से चल रहे अखंडपाठ की समाप्ति भी हुई. इसके बाद काफी तादाद में संगत ने गुरु के सामने मत्था टेककर प्रार्थना की. फिर बच्चाें व महिलाओं के बीच गुरुनानक देव के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता हुई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. गुरुद्वारा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गयी. गुरु के लंगर के बाद शाम में दीवान सजा, जिसमें लखनऊ से आये रागी जत्था के गगनदीप सिंह व फतेह सिंह ने कीर्तन किया. रात में लोगों ने आतिशबाजी कर प्रकाश पर्व मनाया. प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया था.

गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरजीत सिंह साईं ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में प्रकाश पर्व मनाया जाता है. भारतीय संस्कृति में गुरु का काफी महत्त्व हाेता है. सिख धर्म के दस गुरुओं में प्रथम श्री गुरुनानक देव हैं. वे सात्विक जीवन जीते थे. प्रभु काे याद करने में गुरु ने पूरा जीवन बिता दिया. इस मौके पर गुरुद्वारा के कोषाध्यक्ष पंजाब सिंह, जितेंद्र सिंह, सचिव गुरजीत सिंह, बलवीर सिंह, गन्नीवीर सिंह, प्रकाश सिंह, रॉकी वीर सिंह, गुरजीत कौर सोहल, जसवीर कौर, मंजीत कौर, मनमीत कौर, मनप्रीत कौर, मधु चोपड़ा, गुरमीत कौर मुख्य रूप से मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें