Kolkata Doctor Murder Case: बिहार में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल थमने का नाम नही ले रही है. कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या के विरोध में आज मंगलवार को लगातार सातवें दिन भी मुजफ्फरपुर में ओपीडी बंद रही. जिसके कारण मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मंगलवार को भी मरीजों को बिना इलाज के वापस जाना पड़ा.
लगातार सातवें दिन हड़ताल
पिछले सप्ताह सोमवार से एसकेएमसीएच के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. वहीं जूनियर डॉक्टर एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत ने कहा कि जब तक कोलकाता मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी और ओपीडी बंद रहेगी. मेडिकल कॉलेज में हड़ताल की वजह से मरीज निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं. कुछ मरीजों ने बताया कि उन्हें डॉक्टर को दिखाना जरूरी है, लेकिन हड़ताल की वजह से निजी अस्पतालों में ज्यादा पैसे देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
मरीजों को बिना इलाज के जाना पड़ रहा वापस
मेडिकल कालेज में मुजफ्फरपुर के अलावा बेतिया मोतिहारी सीतामढ़ी आदि जिलों से भी मरीज आते हैं. बाढ़ की वजह से मौसमी बीमारियां से पीड़ित लोग इलाज के लिए आते हैं. लेकिन हड़ताल की वजह से वापस जाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार में बिजली के स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना होगा आसान, घर बैठे मिलेगी समस्या का समाधान
डॉक्टरों ने लगाया काला बिल्ला
इधर बिहार स्वास्थ्य संघ के निर्देश पर सदर से पीएचसी तक के डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाया है. संघ के जिला सचिव ने बताया की संघ ने राज्य सरकार से अपनी मांगे मानने के लिए 25 अगस्त तक का समय दिया है. 25 अगस्त तक हम काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. उसके बाद सरकार ने अगर मांगे नही मानी तो संघ ठोस कदम उठाएगा और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी.
यह भी पढ़ें: झंडू बाम लगाकर पुलिस को चकमा देकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार