23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी उपचुनाव: मुकेश सहनी ने महागठबंधन और बीजेपी प्रत्याशी को बताया बाहरी, बोले-वीआईपी काफी आगे

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने आज विभिन्न इलाकों का दौरा करने और रोड शो करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी ने मजबूती से कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा है. उन्होंने किनारू हाट, मोलमा सहित कई इलाकों का दौरा किया.

कुढ़नी उपचुनाव: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपने उम्मीदवार के लिए जोर शोर से प्रचार प्रसार करने में जुट गई है. इसी क्रम में आज यहां विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा में होने वाले उप चुनाव में वीआईपी सबसे आगे है जबकि भाजपा और महागठबंधन का हारना तय है. उन्होंने कहा वीआईपी का आज की तिथि में किसी भी पार्टी से कोई मुकाबला नहीं है

कुढ़नी का सामाजिक समीकरण वीआईपी के पक्ष में : सहनी

सहनी ने कहा कि कुढ़नी का सामाजिक समीकरण वीआईपी के पक्ष में है. सहनी ने आज विभिन्न इलाकों का दौरा करने और रोड शो करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी ने मजबूती से कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा है. उन्होंने किनारू हाट, मोलमा सहित कई इलाकों का दौरा किया. दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता अपने बेटे को जीताने के लिए कृत्संकल्पित है.

मुकेश सहनी ने महागठबंधन और बीजेपी प्रत्याशी को बताया बाहरी

वीआईपी प्रमुख ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और महागठबंधन दोनों के प्रत्याशी बाहरी हैं जबकि वीआईपी के प्रत्याशी नीलाभ कुढ़नी का बेटा है. बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी कुढ़नी उपचुनाव को लेकर प्रतिदिन रोड शो, सभा और जनसंपर्क में जुटे हैं. सहनी रोड शो और जनसंपर्क कर लोगों से वीआईपी के प्रत्याशी नीलाभ कुमार को विजयी बनाने की अपील कर रहे है.

Also Read: Sukanya Samridhi Yojana : सुकन्या समृद्धि के तहत अब तीन बेटियों का भी खुल सकेगा खाता, यहां जानिए डिटेल्स

वीआईपी को सभी समुदाय का साथ मिल रहा : सहनी

मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी को सभी समुदाय का साथ मिल रहा है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रचार में वीआईपी सबसे आगे है. सबसे बड़ी बात है कि युवा वीआईपी के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें