मुजफ्फरपुर.
जंक्शन से पहली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन खुली. शाम के 5.17 बजे दोनों तरफ पावर इंजन के साथ इस ट्रेन को रवाना किया गया. इससे कहीं पर भी गाड़ी को किसी प्रकार की बाधा नहीं होगी. पहले कुंभ मेला स्पेशल में करीब ढाई सौ यात्रियों ने जंक्शन से सफर शुरू किया. इस दौरान जंक्शन पर रेलवे के अधिकारी मौजूद थे. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे खुली. 18.56 बापूधाम मोतीहारी, 20.13 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 06.40 बजे वाराणसी व 09.55 बजे झूसी पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 7 व साधारण श्रेणी के सात कोच लगे हैं.कोहरा व ब्लॉक से एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट
कोहरा व ब्लॉक के कारण बुधवार को एक दर्जन ट्रेनें लेट हुईं.वैशाली एक्सप्रेस (12554) 7 घंटे से अधिक की देरी से रात दस बजे जंक्शन पहुंची. नयी दिल्ली-बरौनी क्लोन 02564 चार घंटे की देरी से आयी. पुणे-मुजफ्फरपुर (05290 ) पांच घंटे की देर से चल रही थी. भगवानपुर में ब्लॉक के कारण भी कई ट्रेनें नियंत्रित कर चलायी गयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है