स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आगाज, 85 स्कूलों के 3598 खिलाड़ी दिखायेंगे हुनर
एसबीआइ मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (सीजन 2) का भव्य शुभारंभ एलएस कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउंड में हुआ.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसबीआइ मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (सीजन 2) का भव्य शुभारंभ एलएस कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउंड में हुआ. एसबीआइ टाइटिल स्पांसर व बिहार टूरिज्म व अन्य संस्थानों द्वारा प्रायोजित व स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा-योग संस्थान द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है. चार दिवसीय खेल महोत्सव में 85 स्कूलों की 381 टीमें हिस्सा लेंगी. 3598 खिलाड़ी आठ खेलों के 78 इवेंट्स में प्रतिभाग करेंगे. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बिहार विवि के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय, मुख्य अतिथि डीजीएम एसबीआइ प्रफुल झा, विशिष्ट अतिथि डॉ सुधांशु शेखर राय, एलएस कॉलेज प्राचार्य डॉ ओपी राय, एसडीएम एलआइसी संजीव कुमार, सर्वेश शुक्ला ने की. कुलपति व मुख्य अतिथि ने चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण किया.इसके बाद खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. खेल महोत्सव की प्रतियोगिताओं की शुरुआत अंडर-16 ब्वॉयज की 1000 मीटर दौड़ से हुई, जिसने खिलाड़ियों की प्रतिभा व दृढ़ता को उजागर किया.महोत्सव प्रतिभाओं को खोजने, टीम भावना को बढ़ावा देने व जिले में विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से खेलों का विकास करने का विशेष प्रयास है.
प्रतियोगिता के ये रहे रिजल्ट
फुटबॉल : माउंट वैली प्रेप पब्लिक स्कूल ने जीडी मदर को 2-0 से, जीडी मदर ने केंद्रीय विद्यालय को लेकर 6-5 से, सिल्वर साइन ने सेम्फोर्ड को 2-0 से हराया. खो-खो में केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर ने मध्य विद्यालय रहुआ को 2–0 से, आदर्श मवि सकरी सरैया ने प्रिसटीन चिल्ड्रन एस हाइस्कूल को 17–2 से, आदर्श मवि आरोपपुर व क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल स्कूल का मैच टाई, डीएवी खबरा ने प्रिसटीन चिल्ड्रंस हाइस्कूल को 8 –1 से, आदर्श मवि आरोपुर ने मवि रहुआ को 8–1 से, केवीएस ने क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल स्कूल को 4–2 से, आदर्श म.वि. सकरी सरैया ने डीएवी खबरा को 11–0 से, क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल स्कूल ने मध्य विद्यालय रहुआ को 4–3 से हराया.वॉलीबॉल : डॉल्फिन पब्लिक स्कूल में जीडी मदर जूनियर विंग को 25– 17, 25 –11 से, प्रिंसटन चिल्ड्रन हाई स्कूल ने म.वि. रात्मनिया को 25–9, 25–12 से, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल ने चंद्रशील विद्यापीठ स्कूल को 25–14, 25–18 से, चंद्रशील विद्यापीठ ने सरस्वती विद्या मंदिर को 25–14, 25–14 से, पी चिल्ड्रन””””””””””””””””एस हाइस्कूल ने केंद्रीय विद्यालय गनीपुर को 25–14, 25–16 से, म.वि. मोटा ने संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानापुर को 25-22, 25–19 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. बालिका अंडर-16 वर्ग में मध्य विद्यालय रात्मनिया ने केंद्रीय विद्यालय गनीपुर को 19–25,25–20, 16–14 से हराया.
एथलेटिक्स रिजल्ट : अंडर 16 गर्ल्स शॉट पुट में : प्रथम स्थान राधा रानी नॉर्थ पॉइंट, द्वितीय प्रिया कुमारी दी अर्क, तृतीय हर्ष वाला व्यक्तिगत. 1000 मीटर : प्रथम करीना कुमारी उमस सकरी सरैया, द्वितीय पल्लवी भारती चैपमैन गर्ल्स स्कूल, तृतीय वंदना कुमारी उमस सकरी सरैया. ब्यॉज अंडर 14 शॉटपुट बैक थ्रू : प्रथम अनुज पांडे चंद्रशील विद्यापीठ, द्वितीय धीरज कुमार चंद्रशील विद्यापीठ, तृतीय वेदांत राज सेंट जोसेफअंडर 16 गोला फेंक : प्रथम सौरव सिंह व्यक्तिगत, द्वितीय युवराज कुमार व्यक्तिगत, तृतीय स्थान रौनक गुप्ता व्यक्तिगत.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है