बिहार राज्य विद्यालय कुराश चयन स्पर्धा शुरू
बिहार राज्य विद्यालय कुराश चयन स्पर्धा शुरू
मुजफ्फरपुर
. खेल भवन, सिकंदरपुर में बिहार राज्य विद्यालय कुराश चयन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्त्वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है. उद्घाटन डीएसओ मिथिलेश कुमार ने किया. प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के अलावा पटना, बक्सर, लखीसराय, नालंदा, भागलपुर आदि जिलों से सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे हैं. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय रेफरी प्रशांत तिवारी, सौरभ रितिक, किरण, हर्ष, सुषमा, रेफरी अतुल स्वरूप के देखरेख में की जा रही है. पहले दिन कुछ खिलाड़ियों का चयन हुआ. अंडर-14 के 25 किग्रा में बक्सर के समर उपाध्याय, 30 किग्रा में मुजफ्फरपुर के रणवीर कुमार, 35 किग्रा में मुजफ्फरपुर अर्णव क्षेत्री, 40 किग्रा में एसएस अंसारी, 45 किग्रा में मुजफ्फरपुर के इशान इशु, 50 किग्रा में बक्सर के आलोक कुमार, 55 किग्रा में मुजफ्फरपुर के प्रियांश भूषण, बालिका वर्ग में 28 किग्रा में मुजफ्फरपुर की आशी प्रिया, 36 किग्रा में नालंदा की रंजनी, 40 किग्रा में नालंदा की रौशनी, 44 किग्रा में बक्सर की वैष्णवी कौशिक, 48 किग्रा में नालंदा की अर्पिता कुमारी व मुजफ्फरपुर की साक्षी शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है